ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » दिन निकलते ही सहारनपुर में मचा कोहराम, मां ने दो मासूम बच्चों समेत खाया जहर, तीनों की मौत

दिन निकलते ही सहारनपुर में मचा कोहराम, मां ने दो मासूम बच्चों समेत खाया जहर, तीनों की मौत

Saharanpur News

Saharanpur News: सहारनपुर जनपद के थाना गागालेहड़ी क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की सुबह उस समय पूरे इलाके में हड़कंप मच गया जब पारिवारिक कलह से परेशान एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ज़हर का सेवन कर लिया। इस हृदयविदारक घटना में मां समेत दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इलाके में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मिली जानकारी के अनुसार, घरेलू विवाद और ग्रह-कलेश के चलते महिला मनिता ने अपने बच्चों नीतियां (6 वर्ष) और कार्तिक (3 वर्ष) के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो तत्काल डायल 112 पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। मासूम बच्चों की मौत से हर कोई स्तब्ध नजर आया। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

Saharanpur News: पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति नीटू को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
वहीं मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना गागालेहड़ी क्षेत्र में एक महिला ने अपने बच्चों के साथ ज़हर का सेवन कर लिया है। इलाज के दौरान तीनों की मृत्यु हो गई। मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मृतका के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े… सहारनपुर में आग का कहर, घर जलकर हुआ खाक, वीडियो बना रहे अग्निशमन कर्मचारी को लेकर उठे सवाल?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल