Bhubaneswar News: हर दिन सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे है। लेकिन हाल ही में सामने आए मामले से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। बता दें, राजधानी भुवनेश्वर के सालियासाही इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे की वजह से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान सालियासाही के हटियासुनी क्षेत्र निवासी सिनू गगराई के रूप में बताई जा रही है।
गंभीर चोट के बाद अस्पताल में मृत घोषित
हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सिनू अपने घर के ही पास सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे में मौजूद एक नाला खुला हुआ था, इसी नाले में युवक का अचानक पैर फिसला और वह सीधे नाले में गिर गया।

घटना के समय वहां काफी लोग मौजूद थे, सोनू जैसे ही नाले में गिरा आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल सिनू को नाले से बाहर निकाल लिया। उनका कहना है कि सोनू के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी हालत नाजुक थी। बिना किसी देरी के उसे पास के कैपिटल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Bhubaneswar News: जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा
इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा था, इसी वजह से नाले खुले छोड़ दिए गए थे। स्थानीय लोगों ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि नाले के पास न कोई सुरक्षा घेरा था और न कोई चेतावनी का संकेत, इसी वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद इलाके में लोग काफी नाराज हैं। स्थानीय निवासी मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।







