MD Drug Factory Busted: रतलाम जिले के चिकलाना गांव में पुलिस ने एमडी ड्रग बनाने की एक बड़ी अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 10 किलो 930 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की है। इसके साथ ही करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य का केमिकल, 12 बोर की दो बंदूकें और 91 कारतूस भी जब्त किए गए हैं।
घर में खड़ी लग्जरी गाड़ियों से भी मिली एमडी
पुलिस जांच में सामने आया कि फैक्ट्री जिस मकान में चल रही थी, वहां खड़ी स्कॉर्पियो और XUV 700 कारों से भी एमडी ड्रग बरामद हुई है। इसके अलावा दो मोर और चंदन की लकड़ियां भी जब्त की गई हैं, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
MD Drug Factory Busted: 16 हिरासत में, महिलाओं और नाबालिग भी शामिल
छापे के दौरान पुलिस ने कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। करीब 12 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद शुक्रवार दोपहर तीन बजे आरोपियों को घर से बाहर निकाला गया। महिलाओं को भी गिरफ्तार कर सीधे कालूखेड़ा थाने ले जाया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 22, 25 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

फैक्ट्री मालिक का राजनीतिक कनेक्शन
पुलिस के अनुसार, जिस मकान में एमडी फैक्ट्री चल रही थी, वह दिलावर खान पठान का है। दिलावर आजाद समाज पार्टी से जुड़ा रहा है और 2023 में जावरा विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुका है। उसे यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर का करीबी बताया जा रहा है। वह पार्टी का प्रदेश पदाधिकारी भी रह चुका है।
पूरी तरह गोपनीय ऑपरेशन, एमपी में पहली बड़ी कार्रवाई
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने इस ऑपरेशन को पूरी तरह गोपनीय रखा। एएसपी राकेश खाखा, ग्रामीण एएसपी विवेक कुमार लाल और जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय के नेतृत्व में पुलिस बल ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि यह मध्यप्रदेश का पहला मामला है, जिसमें राज्य पुलिस ने एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क और नशे की सप्लाई चेन की गहन जांच में जुटी है।
ये भी पढ़े… आज पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, रात का सफर होगा सुपर प्रीमियम







