ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » डिसाइडर से पहले विराट की महाकाल से ‘गुप्त तैयारी’, इंदौर में होगा बड़ा धमाका!

डिसाइडर से पहले विराट की महाकाल से ‘गुप्त तैयारी’, इंदौर में होगा बड़ा धमाका!

VIRAT KHOLI IN MAHAKAL: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उनके साथ टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव भी मौजूद थे। दोनों खिलाड़ियों ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।

‘जय श्री महाकाल’ के जयकारों के साथ पूजा

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में विराट कोहली मंदिर परिसर में पुजारियों के साथ चलते नजर आए और ‘जय श्री महाकाल’ का जाप करते हुए भगवान शिव की आराधना की। उनके दर्शन को लेकर फैंस में भी खासा उत्साह देखा गया।

VIRAT KHOLI IN MAHAKAL: कुलदीप बोले- दर्शन से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा

महाकाल दर्शन के बाद कुलदीप यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि यह उनके लिए बेहद खास अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि करीब नौ साल बाद उन्होंने दोबारा महाकाल के दर्शन किए हैं। कुलदीप ने कहा, “यहां आकर बहुत खुशी और शांति मिलती है। भगवान की कृपा रही तो आगे भी सब कुछ अच्छा होगा और वर्ल्ड कप में भी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।”

सीरीज 1-1 से बराबर, इंदौर में होगा फैसला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने चार विकेट से जीता था, जबकि दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज की। अब 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाने वाला तीसरा वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा।

VIRAT KHOLI IN MAHAKAL: शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली

निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और हाल ही में एक बार फिर वनडे रैंकिंग में नंबर-वन बल्लेबाज बने हैं। यह 11वीं बार है जब उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

आंकड़े बढ़ा रहे उम्मीदें

विराट कोहली ने अपनी पिछली छह वनडे पारियों में पांच बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 123 के औसत और 107 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 492 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में इंदौर में खेले जाने वाले निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को उनसे एक और मैच जिताऊ पारी की उम्मीद होगी।

ये भी पढ़े… “इंदौर दौरे पर राजनीति कर रहे राहुल गांधी, संवेदनशीलता नहीं दिखी”: शाहनवाज हुसैन का हमला

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल