Ghaziabad News: अंधविश्वास और तांत्रिक के बहकावे में आकर अपने ही दोस्त की बलि देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने 14 जनवरी को जले हुए ऑटो में मिली लाश की गुत्थी सुलझाते हुए दो हत्यारोपियों को शनिवार सुबह चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
अब जानें पूरा मामला…
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सागर उर्फ पंडित और पवन ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतक नवीन कुमार (35) रातों-रात अमीर बनने और ईश्वर से ‘साक्षात्कार’ करने के लिए एक तांत्रिक के संपर्क में था। तांत्रिक ने नवीन को नरबलि देने का सुझाव दिया था। जब नवीन ने तांत्रिक से अपने ही किसी दोस्त की बलि देने की बात पूछी, तो उसके तीनों दोस्त सागर, पवन और नसीम दहशत में आ गए। उन्हें लगा कि नवीन उनमें से किसी की भी बलि दे सकता है।

इसी शक के चलते तीनों दोस्तों ने मिलकर नवीन को ही रास्ते से हटाने का मन बना लिया। उन्होंने गैस सिलेंडर से नवीन पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से आरोपियों ने नवीन की लाश को चटाई और रजाई में लपेटा, उसे ऑटो में रखा और आग लगा दी।
Ghaziabad News: बुरी तरह जल चुकी थी लाश
पुलिस के लिए यह मामला पूरी तरह ‘ब्लाइंड मर्डर’ था, क्योंकि लाश बुरी तरह जल चुकी थी। हालांकि, शनिवार सुबह जब पुलिस टीम पंचलोक गेट के पास चेकिंग कर रही थी, तब इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया गैस सिलेंडर और बैटरी ऑटो बरामद हुआ है। पुलिस अब इनके तीसरे फरार साथी नसीम की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Report BY: विभु मिश्रा
ये भी पढ़े… योगी सरकार का मिशन शक्ति बना महिलाओं की ढाल, सखी वन स्टॉप सेंटर से लौटी उम्मीद और जिंदगी







