ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » बीजापुर मुठभेड़ में महिला समेत 4 माओवादी ढेर, AK-47 और राइफल बरामद

बीजापुर मुठभेड़ में महिला समेत 4 माओवादी ढेर, AK-47 और राइफल बरामद

Naxal Encounter

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला कैडर सहित चार माओवादी मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई।

खुफिया सूचना पर शुरू हुआ संयुक्त ऑपरेशन

एसपी जितेन्द्र यादव के अनुसार, सूचना मिली थी कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डीवीसीएम (डिवीजनल कमेटी मेंबर) दिलीप बेड़जा और अन्य सशस्त्र माओवादी इलाके में सक्रिय हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अभियान के दौरान माओवादियों और जवानों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।

Naxal Encounter: मुठभेड़ स्थल से 4 शव और हथियार बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान दोपहर तक दो माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए। वहीं, शाम के समय दोबारा हुई मुठभेड़ में एक महिला कैडर सहित दो और माओवादी मारे गए। इस तरह कुल चार माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से एके-47 और .303 राइफल जैसे घातक हथियार भी सुरक्षा बलों ने जब्त किए हैं।

दिलीप बेड़जा की मौत की आशंका, सर्चिंग जारी

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पट्टिलिंगम ने बताया कि प्रारंभिक जान++कारी के अनुसार मृत माओवादियों में एक कुख्यात डीवीसीएम दिलीप बेड़जा हो सकता है। अन्य कैडरों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद जवान लगातार साहस और रणनीतिक दक्षता के साथ अभियान को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र में फिलहाल सघन सर्च ऑपरेशन जारी है और अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल