Chhattisgarh Maoists: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में छह माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से दो एके-47, एक इंसास राइफल, दो .303 राइफल, एक कार्बाइन समेत कुल छह ग्रेडेड हथियार जब्त किए हैं।
मारे गए माओवादियों में 4 महिलाएं शामिल
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए छह माओवादियों में चार महिला कैडर भी शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी अन्य माओवादी की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके।
Chhattisgarh Maoists: नेशनल पार्क एरिया में चल रहा था सर्च ऑपरेशन
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के उत्तर-पश्चिमी जंगल-पहाड़ी इलाके, नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार से सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान कई बार माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।
Chhattisgarh Maoists: रुक-रुक कर होती रही फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान पहले दो माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए। इसके बाद शाम के समय हुई मुठभेड़ में दो और माओवादी ढेर किए गए। रविवार को ऑपरेशन की निरंतरता में हुई मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान दो और माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए, जिससे कुल संख्या छह हो गई।
चार माओवादियों की पहचान
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान डीवीसीएम दिलीप बेड़जा, एसीएम माड़वी कोसा, एसीएम लक्खी मड़काम और राधा मेट्टा के रूप में हुई है। वहीं, दो माओवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है । बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि डीआरजी, कोबरा, एसटीएफ, स्थानीय पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बल पूरी निष्ठा और पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और जनकल्याण सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए सशस्त्र माओवादियों के खिलाफ निर्णायक अभियान जारी रहेगा।
यह भी पढे़ : इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग







