Saharanpur News: सहारनपुर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की 76वीं सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन वरिष्ठ प्रबंधकों को अलग–अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया। यह बैंक 100 वर्ष से अधिक की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर अब अपने 101वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है।
उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान
बैठक के दौरान अमित कुमार सैनी, वरिष्ठ प्रबंधक शाखा बड़ागांव को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। वहीं सुरभि चौधरी, शाखा बलियाखेड़ी ब्लॉक को डिपॉजिट (जमा) के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए तथा आशीष दीक्षित, शाखा प्रबंधक देवबंद को कंप्यूटरीकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
Saharanpur News: व्यवस्था को और मजबूत बनाने का संकल्प
आपको बता दें कि जिला सहकारी बैंक लिमिटेड का पहला पंजीकरण वर्ष 1924 में हुआ था। वर्तमान में जनपद सहारनपुर की सातों विधानसभाओं में बैंक की 31 शाखाएं संचालित हो रही हैं। पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में कुल 50 जिला सहकारी बैंक कार्यरत हैं, जिनमें से कुछ बैंक ऐसे भी हैं जिनका एक ही पंजीकरण दो जिलों के लिए है, जैसे शामली और मुजफ्फरनगर। सम्मान प्राप्त करने के बाद अमित कुमार सैनी ने कहा कि उन्हें जिला सहकारी बैंक में कार्य करते हुए 18 वर्ष हो चुके हैं और वे लगभग सभी शाखाओं में सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी भी केवल शहरी शाखा में तैनाती की मांग नहीं की। उनका हमेशा प्रयास रहा है कि उन्हें शहर से 15 से 20 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया जाए, ताकि वे गांवों में रहकर ग्रामीणों की सेवा कर सकें।
बैठक में बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बैंक की उपलब्धियों पर चर्चा की और भविष्य में सहकारी बैंकिंग व्यवस्था को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
ये भी पढ़े… मुजफ्फरनगर हाईवे पर स्कॉर्पियो का डरावना हादसा, CCTV में कैद चमत्कारिक बचाव, चारों यात्री सुरक्षित







