ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » एक ही कमरे में मिले परिवार के 5 शव ऑडियो मैसेज, नींद की दवा और डिप्रेशन ने खोली खौफनाक वारदात की परतें

एक ही कमरे में मिले परिवार के 5 शव ऑडियो मैसेज, नींद की दवा और डिप्रेशन ने खोली खौफनाक वारदात की परतें

एक ही कमरे में मिले परिवार के 5 शव ऑडियो मैसेज, नींद की दवा और डिप्रेशन ने खोली खौफनाक वारदात की परतें

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की शास्त्र बिहार कॉलोनी में सामने आए सामूहिक हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक ही घर के कमरे से मां, पत्नी, दो बेटे और पिता के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला हत्या के बाद आत्महत्या का बताया जा रहा है। घर अंदर से बंद, बाहर से जबरन घुसने के नहीं मिले सबूत पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिस कमरे से सभी शव बरामद हुए, वह अंदर से बंद था। बाहर से किसी व्यक्ति के आने या संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले। रिश्तेदारों को घर में प्रवेश के लिए सीढ़ी लगानी पड़ी थी। इससे स्पष्ट है कि घटना को घर के अंदर ही अंजाम दिया गया।

Uttar Pradesh: 3:12 बजे का वॉइस मैसेज बना अहम सुराग

घटना से कुछ घंटे पहले, रात 3 बजकर 12 मिनट पर मृतक अशोक ने अपनी बहन को एक वॉइस मैसेज भेजा था। इस ऑडियो में उसने परिवार के सभी सदस्यों को गोली मारने और फिर खुद आत्महत्या करने की बात स्वीकार की थी। सुबह यह मैसेज सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Uttar Pradesh: वॉटर प्यूरीफायर में मिलाई गई नींद की दवा

पुलिस जांच में सामने आया है कि घर के वॉटर प्यूरीफायर के पास से नींद की दवाइयों के रैपर बरामद किए गए हैं। आशंका है कि पहले परिवार के सदस्यों को नींद की दवा मिला पानी पिलाया गया, जिससे वे गहरी नींद में चले गए। इसके बाद गोली मारकर उनकी हत्या की गई। पानी, बोतल और गिलास के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।

छोटे बेटे पर दवा का असर कम, जागने पर मारी गई गोली

क्राइम सीन जांच में यह भी सामने आया कि छोटे बेटे पर नींद की दवा का असर कम हुआ था। उसकी नींद टूटने पर उसे भी गोली मारी गई। पुलिस के अनुसार पूरी वारदात को 40 सेकेंड के भीतर अंजाम दिया गया। परिवार और पड़ोसियों के बयान के अनुसार अशोक पिछले कुछ समय से गंभीर डिप्रेशन में था।
वह अक्सर कहता था कि उसे “मौत का साया” दिखाई देता है। इसी डर के कारण वह पूरे परिवार को एक ही कमरे में सुलाता था, जबकि घर में अन्य कमरे भी मौजूद थे। कोविड काल के बाद उसका इलाज चंडीगढ़ में चल रहा था और उसे नियमित रूप से नींद की दवाएं दी जा रही थीं।

Uttar Pradesh: गांव में एक साथ हुआ पांचों का अंतिम संस्कार

20 जनवरी की शाम सभी पांचों शवों को गांव खारी बांस ले जाया गया, जहां एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।गांव में शोक का माहौल है और परिजन सदमे में हैं।पुलिस कर रही हर पहलू से जांच पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट फॉरेंसिक जांच और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की पुष्टि की जाएगी। घर को सील कर दिया गया है और जांच जारी है। यह मामला केवल एक अपराध नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, इलाज और समय पर मदद न मिलने की गंभीर चेतावनी भी है। अंतिम सच फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।

ये भी पढ़े…लखीमपुर में मौत का जाल बना ‘चाइनीज मांझा’, टुन्नू सिंह चौराहे पर बाल-बाल बची महिला की जान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल