Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मोहम्मदी-पुवाया रोड पर स्थित गुलरिया के समीप एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की जान चली गई। अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार को संभलने तक का मौका नहीं मिला। मृतक की पहचान BSNL पावर प्लांट में तैनात एक टेक्नीशियन के रूप में हुई है।
ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक BSNL पावर प्लांट में बतौर टेक्नीशियन कार्यरत था। वह अपनी बाइक से ड्यूटी के सिलसिले में जा रहा था, तभी गुलरिया के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारकर चालक वाहन समेत मौके से फरार होने में सफल रहा। राहगीरों और स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मोहम्मदी पहुँचाया। हालांकि, अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने युवक के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों और विभाग के साथियों में कोहराम मच गया है।
वहीं यह हादसा मोहम्मदी पुलिस की गश्त और सड़कों पर अनियंत्रित वाहनों की चेकिंग पर फिर से सवाल उठा रहा है जैसे- व्यस्त रोड होने के बावजूद टक्कर मारकर वाहन का निकल जाना पुलिस के ‘ट्रैफिक कंट्रोल’ की पोल खोलता है। पुवाया रोड पर आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी प्रशासन ने गति सीमा निर्धारित करने या गश्त बढ़ाने के ठोस कदम क्यों नहीं उठाए? सरकारी और अर्ध-सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी जो दिन-रात ड्यूटी पर रहते हैं, उनके सुरक्षित आवागमन के लिए सड़कों पर क्या इंतजाम हैं?
Lakhimpur Kheri: मौके पर पुलिस की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से पूछताछ के जरिए अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी वाहन चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक कर्मचारी की सड़क पर इस तरह मौत हो जाना केवल एक हादसा नहीं, बल्कि उस असुरक्षित व्यवस्था का नतीजा है जहाँ ‘हिट एंड रन’ के मामले बढ़ते जा रहे हैं। क्या प्रशासन इस अज्ञात वाहन को पकड़कर पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाएगा?
Report BY: संजय कुमार
ये भी पढ़े… लखीमपुर में मौत का जाल बना ‘चाइनीज मांझा’, टुन्नू सिंह चौराहे पर बाल-बाल बची महिला की जान







