ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » ड्यूटी से लौटने के बाद DCP ऑफिस के ऊपर बने बैरक में कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान

ड्यूटी से लौटने के बाद DCP ऑफिस के ऊपर बने बैरक में कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान

Greater Noida News

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में फायर विभाग में तैनात 35 वर्षीय फायर कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। मृतक ने ड्यूटी से लौटने के बाद डीसीपी कार्यालय के ऊपर स्थित फायर विभाग के कार्यालय परिसर में बने बैरक में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

घटना का पता सुबह करीब 5:30 बजे चला, जब एक फायरकर्मी ने उसे ड्यूटी पर आने के लिए फोन किया। फोन कॉल का कोई जवाब न मिलने पर साथी कर्मी बैरक पहुंचा, जहां कमरा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई, जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। अंदर फायरकर्मी का शव पंखे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना तुरंत फायर विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Greater Noida News: पुलिस ने मामले में क्या बताया?

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान संदीप कुमार (35) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बागपत जिले का निवासी था। वह वर्ष 2016 में फायर विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में फायर कांस्टेबल के रूप में तैनात था। मामले में थाना प्रभारी सर्वेश कुमार का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे मौके पर आ रहे हैं। बैरक में रहने वाले अन्य कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

जबकि इस घटना को लेकर अन्य कर्मियों ने बताया कि संदीप अलग कमरे में रहता था जो रात को ड्यूटी से वापस लौटा था। किसी से संदीप का कोई विवाद भी नहीं था। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़े… शाहजहांपुर में इंस्पेक्टर ने-सिपाहियों को दी ‘गोली मारने की धमकी’ ऑडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल