Lakhimpur Kheri: जनपद लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कस्बे में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब निघासन एसडीएम ने एक गल्ला व्यापारी के ठिकाने पर छापेमारी कर खाद्य एवं रसद विभाग के ट्रक को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ लिया। सरकारी ट्रक का निजी व्यापारी के यहाँ मौजूद होना विभाग के भीतर चल रहे किसी बड़े खेल की ओर इशारा कर रहा है।
निजी ठिकाने पर क्या कर रहा था सरकारी ट्रक?
मिली जानकारी के अनुसार, तिकुनिया कस्बे के एक प्रमुख गल्ला व्यापारी के यहाँ धान की अनलोडिंग/लोडिंग की सूचना मिलने पर एसडीएम निघासन ने तत्काल कार्रवाई की। मौके पर खाद्य एवं रसद विभाग का एक ट्रक धान से लदा हुआ पाया गया, जबकि एक अन्य ट्रक खाली खड़ा था। सवाल यह उठ रहा है कि सरकारी योजनाओं के लिए आवंटित धान किसी निजी व्यापारी के गोदाम पर क्या कर रहा था?
Lakhimpur Kheri: प्रशासन की कार्रवाई: मंडी समिति को सौंपे ट्रक
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने मौके से एक भरे हुए और एक खाली ट्रक को अपनी कस्टडी में ले लिया है। इन दोनों ट्रकों को अग्रिम कार्रवाई और सुरक्षित रखने के लिए मंडी समिति के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रशासन ने पूरे मामले की गहनता से जाँच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद से तिकुनिया के गल्ला व्यापारियों और विभाग के अधिकारियों में खलबली मची हुई है। जाँच में मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है…
* क्या सरकारी धान को निजी बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी थी?
* क्या इसमें विभाग के निचले अधिकारियों की मिलीभगत है?
* व्यापारी के पास इस धान से संबंधित वैध कागजात मौजूद हैं या नहीं?
इस मामले को लेकर अधिकारी का कहना है कि जाँच की जा रही है, ट्रकों को मंडी समिति की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। यदि सरकारी धान की हेराफेरी पाई गई, तो संबंधित व्यापारी और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Report BY: संजय कुमार
ये भी पढ़े… लखीमपुर खीरी में रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने BSNL टेक्नीशियन की ली जान







