ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » स्वरोजगार की राह आसान! योगी सरकार ने 25 जिलों में शुरू किया ‘CM युवा हेल्प डेस्क’

स्वरोजगार की राह आसान! योगी सरकार ने 25 जिलों में शुरू किया ‘CM युवा हेल्प डेस्क’

CM Yogi News

CM Yogi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़ने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की गई। मंगलवार को प्रदेश के 25 जनपदों में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा सीएम युवा हेल्पडेस्क का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में यूपीकॉन (UPICON) द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (VSSY) और एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) प्रशिक्षण कार्यक्रम ने भी संयुक्त रूप से भाग लिया।

स्वरोजगार की दिशा में पहला कदम

कार्यक्रम के दौरान हजारों प्रशिक्षणार्थियों ने विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। कुछ ही घंटों में 1072 इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत आवेदन कर स्वरोजगार की दिशा में पहला कदम बढ़ाया।

यूपीकॉन के एमडी प्रवीण सिंह ने बताया कि यह विशाल कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि योगी सरकार की नीतियां और योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से काम कर रही हैं और युवा अब उद्यमिता की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

CM Yogi News: 25 जिलों में ‘CM युवा हेल्प डेस्क’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि गौतमबुद्धनगर, बाराबंकी, बांदा, औरैया समेत प्रदेश के सभी 25 जनपदों में वित्तीय विशेषज्ञों और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा विशेष सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में युवाओं को सीएम युवा योजना से संबंधित आवेदन प्रक्रिया, ऋण सुविधा, पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही उद्योग शुरू करने से जुड़े व्यावहारिक चुनौतियों और उनके समाधान पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता और योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षित युवा अब रोजगार मांगने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनने की ओर बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़े… ‘आप शंकराचार्य ही नहीं?’ हमेशा सरकार को तेवर दिखाने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर बड़ा खुलासा!

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल