Bihar News: भागलपुर जिले में मंगलवार को बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल चौक के पास एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) के बस चालक पंकज के साथ कथित तौर पर कुछ अज्ञात जेल कर्मियों ने मारपीट की। घटना के अनुसार, पंकज बस चला रहा था, तभी नवगछिया की ओर जा रही एक कार गलत दिशा से आती हुई बस से टकरा गई।
मारपीट का आरोप
सूत्रों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार सवार लोग बस चालक के पास आए और अपने अन्य सहयोगियों को बुलाकर पंकज के साथ जमकर मारपीट की। घायल चालक ने आरोप लगाया कि मारपीट में शामिल लोग पहले भागलपुर जेल में तैनात थे और उन्होंने अन्य सिपाहियों को बुलाकर पंकज पर हमला करवाया।
Bihar News: तिलकामांझी थाना पर जमकर हंगामा
घटना के बाद आज बुधवार को बिहार ड्राइवर संगठन के सदस्य बरारी थाना पहुंचे और बस चालक की शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। संगठन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी सुनवाई तक नहीं की। नाराज ड्राइवरों ने घायल चालक पंकज को लेकर तिलकामांझी थाना में जमकर हंगामा किया। संगठन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
संगठन ने कहा कि वे “स्टीयरिंग रोको” अभियान शुरू करेंगे और बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। उनका कहना है कि राज्य सरकार और प्रशासन अगर जल्द कदम नहीं उठाते, तो राज्य भर के ड्राइवर आंदोलन में शामिल होंगे। विशेषज्ञों और आम लोगों की नजर इस पर टिकी है कि प्रशासन किस तरह से इस संवेदनशील मामले को सुलझाता है। बस चालकों और ड्राइवरों के संगठन का कहना है कि यह सिर्फ पंकज का मामला नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के परिवहन कर्मचारियों के सम्मान और सुरक्षा का मसला है।
Report BY: शयामानंद सिह
ये भी पढ़े… नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में उद्योगों की नई रफ्तार, बंद चीनी मिलें होंगी चालू







