Bihar News: पटना के एक हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। घटना पर राज्य के मंत्री संजय कुमार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे समाज के लिए चिंताजनक बताया और भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने न सिर्फ इस मामले पर सरकार की कार्रवाई की जानकारी दी, बल्कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर भी अपनी बात रखी।
छात्रा की मौत पर सख्त रुख
मंत्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की आपराधिक घटनाएं बेहद गंभीर हैं और समाज में गलत संदेश देती हैं। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया है। मंत्री ने भरोसा जताया कि निष्पक्ष जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें कानून के दायरे में लाकर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
Bihar News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर जताई चिंता
मंत्री ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यदि वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोग या हिंदू असुरक्षा महसूस कर रहे हैं, तो केंद्र सरकार को गंभीरता से हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह किया कि इस विषय पर आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षा मिल सके।
नितिन नबीन को शुभकामनाएं
भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को बधाई देते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि उनका सरल स्वभाव और विनम्र व्यवहार उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने इसे पूरे बिहार के लिए गर्व की बात बताया।वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के हिंदुओं और आरएसएस को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि यह बयान हास्यास्पद और गंभीरता से लेने योग्य नहीं है। अनुभवी नेता से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जाती।
ये भी पढ़ें… पतंजलि की फर्जी आईडी बनाकर व्यापारियों को ठगने वाला आरोपी सहारनपुर पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे







