ख़बर का असर

Home » नई दिल्ली » शाहबाद डेरी में व्यापारी से ढाई लाख की लूट, CCTV के आधार पर तीन आरोपी गिरफ्तार

शाहबाद डेरी में व्यापारी से ढाई लाख की लूट, CCTV के आधार पर तीन आरोपी गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी इलाके से लूट और वारदात की खबर सामने आ रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से करीब सवा दो लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी रोहिणी के विजय विहार क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Delhi news: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी इलाके से लूट और वारदात की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना इलाके से सामने आया है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी को सड़क पर घेरकर लाखों रुपये लूट लिए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सड़क पर घेरकर व्यापारी से की ढाई लाख की लूट

पुलिस के मुताबिक, शाहबाद डेरी इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक व्यापारी को निशाना बनाया। आरोपियों ने व्यापारी की बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया और फिर चाकू मारने की धमकी देकर उसके पास मौजूद करीब ढाई लाख रुपये कैश लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Delhi news: CCTV और सर्विलांस से पुलिस तक पहुंचे आरोपी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को रोहिणी के विजय विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

सवा दो लाख रुपये बरामद, आगे की जांच जारी

Delhi news: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से करीब सवा दो लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी रोहिणी के विजय विहार क्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

 

यह भी पढ़ें: घरेलू विवाद में मां ने मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या, लातूर में सनसनी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल