Bangal News: कोचबिहार के नाटाबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मिहिर गोस्वामी को लेकर जनता का आक्रोश अब खुलकर सामने आ गया है। मारुगंज इलाके में स्थानीय लोगों ने विधायक पर विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यालय के सामने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन ने पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
स्विच ऑफ विधायक’ की छवि से जनता नाराज
मिहिर गोस्वामी को राजनीतिक गलियारों में ‘स्विच ऑफ विधायक’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि वे अब तक तीन अलग-अलग दलों से तीन बार विधायक बन चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में कोई ठोस विकास नहीं हुआ और आम जनता की बुनियादी जरूरतों की लगातार अनदेखी की गई।
Bangal News: पार्टी कार्यालय के सामने गोबर डालकर जताया विरोध
बुधवार को तुफानगंज-1 ब्लॉक के मारुगंज स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय के सामने स्थानीय निवासियों ने दो ट्रॉलियों में भरकर गोबर डाल दिया। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के बाहर ‘मारुगंज शुभबुद्धि संपन्न नागरिक’ नाम का बैनर भी लगाया, जिससे विरोध और प्रतीकात्मक हो गया।
वादे पूरे होने तक नहीं रुकेगा विरोध
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि विधायक चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करें। उनका कहना है कि जब तक मिहिर गोस्वामी स्वयं गोबर हटाकर जनता से संवाद नहीं करेंगे, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। लोगों का साफ कहना है कि यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन विकास की कमी के खिलाफ चेतावनी है।
ये भी पढ़ें…स्पेन में भीषण रेल हादसा, 42 की मौत के बाद लापता कुत्ते ‘बोरो’ की तलाश में जुटा पूरा देश







