Buisness news: Eternal (पूर्व में Zomato) में बड़ा कॉरपोरेट बदलाव देखने को मिला है। कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने 1 फरवरी 2026 से डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। हालांकि, वे कंपनी से पूरी तरह अलग नहीं होंगे। बोर्ड ने उन्हें अगले 5 साल के लिए वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर बनाए जाने की सिफारिश की है, जिस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। दीपिंदर गोयल की जगह अब Blinkit के मौजूदा CEO अलबिंदर सिंह ढींडसा Eternal के नए CEO होंगे और 1 फरवरी 2026 से कंपनी की कमान संभालेंगे। इस बदलाव की जानकारी कंपनी ने बुधवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी।
नए और रिस्की आइडियाज पर काम करना चाहते हैं दीपिंदर गोयल
दीपिंदर गोयल ने इस फैसले को लेकर X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट भी साझा की। उन्होंने लिखा कि हाल के समय में उनका झुकाव कुछ ऐसे नए आइडियाज की ओर हुआ है, जिनमें ज्यादा जोखिम और एक्सपेरिमेंट शामिल हैं। उनके मुताबिक, ऐसे प्रयोग किसी पब्लिक लिस्टेड कंपनी के भीतर करने के बजाय बाहर करना ज्यादा बेहतर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ये आइडियाज Eternal की मौजूदा रणनीति के दायरे में होते, तो वे उन्हें कंपनी के अंदर ही आगे बढ़ाते। लेकिन Eternal को अपने कोर बिजनेस से जुड़े नए ग्रोथ एरिया पर फोकस बनाए रखना चाहिए और उसी दिशा में अनुशासित तरीके से आगे बढ़ना चाहिए।
Buisness news: Zomato अब Eternal, कई बड़े ब्रांड्स की पैरेंट कंपनी
गौरतलब है कि पिछले साल Zomato ने अपना नाम बदलकर Eternal कर लिया था। अब Zomato, Blinkit, District, Hyperpure और Feeding India, ये सभी ब्रांड Eternal के तहत काम कर रहे हैं।
शेयर बाजार में दिखी जबरदस्त तेजी
Buisness news: मैनेजमेंट बदलाव और तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद Eternal के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। बीएसई पर कंपनी के शेयर 4.98% की तेजी के साथ 283.40 रुपये पर बंद हुए। दिन के कारोबार में शेयर 287.15 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे। हालांकि, Eternal के शेयर अभी भी अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से नीचे हैं। बीएसई पर इसका 52 वीक हाई 368.40 रुपये है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप करीब 2.73 लाख करोड़ रुपये के आसपास है।
यह भी पढ़ें: शाहबाद डेरी में व्यापारी से ढाई लाख की लूट, CCTV के आधार पर तीन आरोपी गिरफ्तार







