ख़बर का असर

Home » स्पोर्ट्स » ईशान किशन की एंट्री और श्रेयस अय्यर की जगह लेने की वजह

ईशान किशन की एंट्री और श्रेयस अय्यर की जगह लेने की वजह

वनडे फॉर्मेट के वाइस कैप्टन श्रेयस अय्यर अपनी कंसिस्टेंसी और पॉजिटिव इंटेंट के लिए जाने जाते हैं, BCCI कई दिनों से श्रेयस अय्यर पर नज़र रख रहा था। न्यूजीलैंड की टीम: टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, रचिन रवींद्र, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, जैकब डफी, ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, बेवन-जॉन-जैकब्स, क्रिश्चियन क्लार्क, जैक फाउलक्स।

Sports news: वनडे फॉर्मेट के वाइस कैप्टन श्रेयस अय्यर अपनी कंसिस्टेंसी और पॉजिटिव इंटेंट के लिए जाने जाते हैं, BCCI कई दिनों से श्रेयस अय्यर पर नज़र रख रहा था, जैसा कि हम जानते हैं कि श्रेयस ने T20 क्रिकेट में अपनी लीडरशिप में बहुत बड़ा योगदान दिया है, पंजाब किंग्स फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और T20 फॉर्मेट में RCB के खिलाफ फाइनल में रनर-अप का स्टेटस हासिल किया। श्रेयस अय्यर अपने नो लुक शॉट के लिए फेमस हैं, यहां तक कि श्रेयस अय्यर ने पिछले 3 सालों से T20 फॉर्मेट नहीं खेला है, कई दिनों से हमने देखा कि श्रेयस अय्यर आने वाली सीरीज के लिए फिट हैं। लेकिन अब सवाल यह है कि ईशान किशन ने श्रेयस अय्यर की जगह कैसे ली और ईशान किशन इस सीरीज के लिए कैसे फिट हैं।

ईशान किशन की T20 में वापसी

ईशान किशन 728 दिनों के बाद T20 क्रिकेट में वापसी करेंगे
BCCI ने आखिरकार फैसला किया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला T20 खेलेंगे, क्रिकेट एनालिसिस के अनुसार ईशान किशन ने पिछले 785 दिनों से कोई T20 मैच नहीं खेला है। अब सवाल यह है कि क्या ईशान किशन 785 दिनों के बाद अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे।

Sports news: क्या ईशान किशन पहले T20 में कर पाएंगे कमाल

क्या ईशान पहले T20 में अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे और क्या वह अपने सबसे तेज 6000 रन पूरे कर पाएंगे: ईशान किशन के T20 आंकड़े, ईशान किशन के स्टैट्स: बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के शानदार और बेहतरीन स्टैट्स हैं, अगर हम ईशान किशन के T20 स्टैट्स देखें तो 216 मैचों में और 207 पारियों की मदद से ईशान किशन ने 30.29 की एवरेज और 158.21 के स्ट्राइक रेट से 5787 रन बनाए हैं, ईशान किशन ने इस फॉर्मेट में छह सेंचुरी लगाई हैं, अगर ईशान किशन इस मैच में शानदार पारी खेलते हैं। तो BCCI ईशान किशन को आने वाले मैचों में मौका देगा और अपनी कंसिस्टेंसी और BCCI के इस फायदे से वह T20 फॉर्मेट में सबसे तेज 6000 रन पूरे कर सकते हैं।

Sports news: दोनों टीमों का हालिया फॉर्म

टीमों का फॉर्म (पिछले 5 मैच): अगर हम दोनों टीमों का पिछले पांच मैचों में दूसरी टीमों के साथ परफॉर्मेंस देखें, तो हम देख सकते हैं कि पिछले 5 मैचों में भारत ने चार मैच जीते और सिर्फ एक मैच हारा। जहां न्यूजीलैंड ने पिछले पांच मैचों में से तीन मैच जीते और दो हारे।

भारत की संभावित टीम

भारत की टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, ईशान किशन, रवि बिश्नोई।

न्यूजीलैंड की संभावित टीम

Sports news: न्यूजीलैंड की टीम: टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, रचिन रवींद्र, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, जैकब डफी, ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, बेवन-जॉन-जैकब्स, क्रिश्चियन क्लार्क, जैक फाउलक्स।

 

Written by: Adarsh kathane

 

यह भी पढ़ें: पटियाला में पुलिस एनकाउंटर, वांछित बदमाश घायल हालत में गिरफ्तार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल