Train accident: स्पेन में एक भीषण रेल हादसा सामने आया है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। दक्षिणी स्पेन के मलागा से राजधानी मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के एक डिब्बे का पिछला हिस्सा अचानक पटरी से उतर गया और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गया। टक्कर के बाद डिब्बा पास की ढलान पर जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में अब तक कम से कम 42 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 150 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त ट्रेन में सफर कर रहीं 26 वर्षीय आना गार्सिया और उनकी गर्भवती बहन भी इसी डिब्बे में थीं। रेस्क्यू टीम ने दोनों को झुके हुए डिब्बे से सुरक्षित बाहर निकाला। कई घायल यात्री गार्सिया की आंखों के सामने तड़प रहे थे।
कौन है बोरो, जिसकी तलाश में जुटा पूरा स्पेन
हादसे से बचने के बाद आना गार्सिया ने एक भावुक अपील की। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद उनका पालतू कुत्ता बोरो लापता हो गया है। गार्सिया ने कहा कि उन्होंने बोरो को कुछ सेकंड के लिए देखा था, लेकिन वह डर के मारे भाग गया। इलाज के बाद भी लंगड़ाती हुई गार्सिया ने पत्रकारों से कहा कि वह बोरो को ढूंढने दोबारा हादसे वाली जगह पर लौटेंगी। रोते हुए उन्होंने कहा,
“कृपया, अगर आप मदद कर सकते हैं तो जानवरों की तलाश कीजिए। हम परिवार के साथ वीकेंड बिताकर लौट रहे थे और बोरो भी हमारे परिवार का हिस्सा है।”
Train accident: सोशल मीडिया पर बोरो को ढूंढने का अभियान
स्पेन के सबसे बड़े रेल हादसों में से एक के बाद बोरो की तलाश सोशल मीडिया पर एक मुहिम में बदल गई है। गार्सिया के इंटरव्यू के वीडियो हजारों बार शेयर किए जा चुके हैं। प्रमुख स्पेनिश मीडिया संस्थानों ने भी इस लापता कुत्ते की खोज को प्रमुखता से दिखाया। सोशल मीडिया पर बोरो की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि बोरो मध्यम आकार का काला कुत्ता है, जिसकी भौंहें और छाती पर सफेद बाल हैं। गार्सिया और उनके परिवार के संपर्क नंबर भी साझा किए गए हैं, हालांकि समाचार एजेंसियां उनसे संपर्क नहीं कर सकीं।
Train accident: हादसे वाली जगह के पास दिखा कुत्ता
सोमवार दोपहर को सरकारी टीवी चैनल TVE ने हादसे की जगह की फुटेज दिखाई, जिसमें कुछ पलों के लिए एक कुत्ता बोरो जैसा नजर आया, जो पास के खेत में दौड़ता दिखा। हालांकि हादसे वाला इलाका अभी जांच और रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते सील है, जिससे वहां किसी को पहुंचने की अनुमति नहीं है। इस बीच, स्पेन की पशु अधिकारों से जुड़ी राजनीतिक पार्टी को गृह मंत्रालय से विशेष अनुमति मिल गई है। पार्टी की पशु बचाव टीम अब हादसे वाले क्षेत्र में जाकर बोरो की तलाश करेगी।
बुधवार को जाएगी रेस्क्यू टीम
Train accident: पार्टी अध्यक्ष जेवियर लूना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी कि बचाव दल बुधवार को मौके पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा, “मैं परिवार को उम्मीद देना चाहता हूं… मुझे पूरा विश्वास है कि हम बोरो को ढूंढ लेंगे।” यह हादसा जहां स्पेन में रेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है, वहीं बोरो की तलाश ने पूरे देश में इंसानियत, एकजुटता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है।
यह भी पढ़ें: 23 जनवरी को यूपी में ब्लैकआउट मॉकड्रिल, लखनऊ में हुआ हवाई हमले का रिहर्सल







