Jail Love Story: राजस्थान की एक जेल से शुरू हुई प्रेम कहानी अब शादी के मंडप तक पहुंचने जा रही है। जयपुर की सांगानेर ओपन जेल में बंद प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद को राजस्थान हाई कोर्ट से 15 दिन की इमरजेंसी पैरोल मिली है, जिसके बाद दोनों शुक्रवार, 23 जनवरी को अलवर जिले के बरोदामेव में विवाह करने जा रहे हैं। दोनों ही अलग-अलग हत्या के मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
सांगानेर जेल में प्यार की शुरुआत
प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद की मुलाकात जयपुर की सांगानेर ओपन जेल में हुई थी। जेल में रहते हुए दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। इसके बाद दोनों ने शादी की अनुमति के लिए अदालत का रुख किया, जहां से उन्हें सीमित अवधि की पैरोल प्रदान की गई।
Jail Love Story: पांच हत्याओं का दोषी है हनुमान प्रसाद
हनुमान प्रसाद पर पांच लोगों की निर्मम हत्या का आरोप है। वह जयपुर जेल में सजा काट रहा है। जांच के अनुसार, हनुमान ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति बनवारी लाल की हत्या की थी। वारदात के समय घर में प्रेमिका के चार बच्चे और एक भतीजा भी मौजूद थे।
पकड़े जाने के डर से बच्चों की भी हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े जाने के डर से हनुमान ने प्रेमिका के कहने पर चारों बच्चों की भी जान ले ली। इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई।
Jail Love Story: प्रिया सेठ का 2018 का मर्डर केस
वहीं प्रिया सेठ को वर्ष 2018 के हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था। कोर्ट ने उसे भी उम्रकैद की सजा सुनाई है। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रिया अपने प्रेमी दीक्षांत कामरा का कर्ज चुकाने के लिए इस अपराध में शामिल हुई थी। प्रिया ने एक डेटिंग ऐप के जरिए एक युवक को अपने जाल में फंसाया और मिलने के लिए बुलाया। मुलाकात के बाद उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर लिया और उसके पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
सूटकेस में शव बरामद, मामला खुला
पीड़ित के पिता से तीन लाख रुपये लेने के बावजूद, आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी। 2 मई 2018 को शव को सूटकेस में भरकर आमेर की पहाड़ियों में फेंक दिया गया। 3 मई की रात पुलिस ने शव बरामद कर प्रिया सेठ, दीक्षांत कामरा और उनके साथी को गिरफ्तार किया। अब सांगानेर ओपन जेल में मिले दो दोषियों की यह प्रेम कहानी, अदालत की अनुमति के बाद शादी तक पहुंच गई है, जिसने पूरे राज्य में इस मामले को चर्चा का विषय बना दिया है।
ये भी पढ़े… ब्लैक आउट के दौरान खीरी में व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता, तहसील मार्केट में लाइटें बंद कर दिया समर्थन







