Telangana dogs killing: तेलंगाना के जगतियाल जिले के पेगडापल्ली गांव में बड़े पैमाने पर पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां करीब 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मार दिया गया। इस घटना के बाद पशु अधिकार संगठनों और स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
सामने आया पशु क्रूरता का बड़ा मामला
Telangana dogs killing: सरपंच और पंचायत सचिव पर FIR दर्ज
मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में गांव के सरपंच और ग्राम पंचायत सचिव को आरोपी बनाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि सरपंच ने कुछ लोगों को आवारा कुत्तों को मारने के लिए नियुक्त किया था।
Telangana dogs killing: 70–80 कुत्तों के शव बरामद
पुलिस ने बताया कि दफनाने की जगह से करीब 70 से 80 कुत्तों के शव निकाले गए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि शव तीन से चार दिन पहले दफनाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी सामने आए ऐसे कई मामले
जनवरी महीने में तेलंगाना के अलग-अलग गांवों में करीब 600 आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने की घटनाएं सामने आई थीं। इसके साथ ही राज्य में मारे गए कुत्तों की कुल संख्या करीब 900 तक पहुंच चुकी है। हनमकोंडा जिले के श्यामपेट और अरेपल्ली गांवों में भी 300 से ज्यादा आवारा कुत्तों की हत्या का मामला सामने आया था। वहीं पालवंचा मंडल के पांच गांवों में 200 से 300 कुत्तों को मारने के आरोप में पांच सरपंचों समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढे़ : खीरी में ‘ऑपरेशन रक्षा’, पुलिस ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाया सख्त अभियान







