Operation Kavach 12.0: दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन कवच 12.0 चलाया। यह ऑपरेशन पूरे 24 घंटे तक चला, जिसमें राजधानी के अलग-अलग इलाकों में एक साथ छापेमारी कर अपराधियों पर शिकंजा कसा गया। ऑपरेशन 23 जनवरी 2026 की शाम 6 बजे से 24 जनवरी 2026 की शाम 6 बजे तक चला।
147 टीमों ने 325 जगहों पर की छापेमारी
दिल्ली पुलिस ने इस अभियान के तहत कुल 147 टीमों का गठन किया। इन टीमों ने राजधानी के 325 स्थानों पर एक साथ रेड की। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में संदिग्धों से पूछताछ की और कई मामलों में तुरंत कार्रवाई की।
Operation Kavach 12.0: 24 घंटे में 1,439 हिरासत, 586 गिरफ्तार
ऑपरेशन कवच 12.0 के दौरान पुलिस ने 1,439 लोगों को एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया। वहीं, 586 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा NDPS एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज किए गए और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Operation Kavach 12.0: आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत भी एक्शन
दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस ने 15 केस दर्ज किए और 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 15 मामले रजिस्टर कर 15 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
अलग-अलग यूनिट्स का रहा बेहतर समन्वय
इस ऑपरेशन में नाका चेकिंग, मोबाइल पेट्रोलिंग और तकनीकी व मानव खुफिया जानकारी के आधार पर लगातार निगरानी रखी गई। स्पेशल स्टाफ, ANTF, AATS और तकनीकी निगरानी यूनिट्स ने रियल-टाइम कोऑर्डिनेशन के जरिए कार्रवाई को अंजाम दिया। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरे ऑपरेशन का फोटो और वीडियो डॉक्यूमेंटेशन भी किया गया।
चालान और अन्य निवारक कार्रवाई
Operation Kavach 12.0: ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 328 COTPA चालान काटे। इसके साथ ही NDPS, आबकारी, BNSS, आर्म्स एक्ट और अन्य निवारक धाराओं के तहत 165 अतिरिक्त गिरफ्तारियां भी की गईं।
यह भी पढ़ें: जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा पर सवाल, कुत्तों के मुंह में मिले नवजात के अंग







