West Bengal: आसनसोल (पश्चिम बंगाल) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चुनाव से पहले पूर्व CPM नेता मोहम्मद सरफुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस वक्त हुई, जब वे सुबह नमाज अदा करने के लिए अपने घर से पास की मस्जिद की ओर जा रहे थे। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
कैसे हुई वारदात?
यह घटना हीरापुर थाना क्षेत्र के करीमडंगाल इलाके की है। परिजनों के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे एक अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचा। पहले वह सरफुद्दीन के सामने से गुजरा, फिर कुछ दूरी पर जाकर वापस लौटा और उनका रास्ता रोक लिया। इसी दौरान दोनों के बीच हल्की झड़प हुई।
West Bengal: फायरिंग कर मौके से फरार हुआ आरोपी
झड़प के बाद हमलावर ने अचानक पिस्टल निकाली और सरफुद्दीन पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वे मौके पर गिर पड़े और उनके मुंह व नाक से खून बहने लगा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
West Bengal: अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना की सूचना मिलते ही हीरापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में मोहम्मद सरफुद्दीन को परिजन आसनसोल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और गोली का खोखा बरामद किया है।
राजनीति से बना चुके थे दूरी
West Bengal: परिजनों के अनुसार, सरफुद्दीन का ग्रिल और रॉड का कारोबार था और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बताया जा रहा है कि वे करीब 10 साल पहले राजनीति से दूरी बना चुके थे, लेकिन इलाके में उनकी अच्छी पहचान बनी हुई थी। चुनाव से पहले हुई इस हत्या ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में 586 आरोपी गिरफ्तार







