ख़बर का असर

Home » बिहार » बिहार के मुंगेर में नाबालिग छात्रा की गला घोंटकर हत्या, महिला रिश्तेदार पर गंभीर आरोप

बिहार के मुंगेर में नाबालिग छात्रा की गला घोंटकर हत्या, महिला रिश्तेदार पर गंभीर आरोप

बिहार के मुंगेर जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतलूपुर पंचायत, वार्ड संख्या-10 में 16 वर्षीय छात्रा रचना की संदिग्ध हालात में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि शव काजल के घर से मिला है और प्रथम दृष्टया मौत का कारण गला घोंटना प्रतीत होता है।

Bihar news: बिहार के मुंगेर जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतलूपुर पंचायत, वार्ड संख्या-10 में 16 वर्षीय छात्रा रचना की संदिग्ध हालात में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतका का शव उसकी ही सहेली काजल के घर से बरामद किया गया है। परिजनों ने हत्या का आरोप 26 वर्षीय काजल पर लगाया है, जो रिश्ते में रचना की बुआ बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी महिला फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। रचना, नवल सिंह की बेटी थी और दसवीं कक्षा की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि बीती शाम वह अपनी सहेली काजल के घर गई थी, जहां बाद में उसका शव मिला। सूचना मिलने पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने रचना को मृत अवस्था में पाया। उसके गले पर दबाव के स्पष्ट निशान थे, जिससे गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

परिजनों के आरोप: दबाव और विवाद के बाद हत्या

परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि काजल का व्यवहार पहले से ही संदिग्ध रहा है। उनका कहना है कि काजल लंबे समय से रचना पर अनुचित संबंध बनाने का दबाव बना रही थी, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। परिजनों का दावा है कि रचना द्वारा इनकार किए जाने के बाद गुस्से में आकर काजल ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। हालांकि, ये सभी आरोप परिजनों और स्थानीय लोगों के बयानों पर आधारित हैं, जिनकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

Bihar news: आरोपी के घर से कागजात बरामद, जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के चचेरे भाई विश्वजीत कुमार ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने काजल के घर से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

पुलिस का बयान

Bihar news: सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि शव काजल के घर से मिला है और प्रथम दृष्टया मौत का कारण गला घोंटना प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से अभी लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों की हर एंगल से जांच की जा रही है और आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में 3.37 लाख मीट्रिक टन अरहर खरीद को दी मंजूरी, MSP पर किसानों को मिलेगा लाभ

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल