Saharanpur News: सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव रेडी मुस्तकाम में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब गांव में एक बिजली के खंभे पर “द ग्रेट चमार” लिखा हुआ बोर्ड लगाया गया। बोर्ड लगाए जाने के बाद गांव के दो समुदायों के बीच आपसी विवाद बढ़ गया, जिसके चलते मौके पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
लोगों ने किया विरोध
जानकारी के अनुसार, दलित समाज के कुछ युवकों द्वारा लगाए गए बोर्ड का ठाकुर समाज के युवकों ने विरोध किया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत शुरू की। पुलिस ने स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए बोर्ड हटाने को कहा, लेकिन दलित समाज के लोगों ने इसका विरोध करते हुए इसे अपनी अस्मिता और अभिव्यक्ति से जोड़ा।
Saharanpur News: एकतरफा कार्रवाई का आरोप
मामले की गंभीरता बढ़ती देख पुलिस ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद्र, एसडीएम सदर, महिला थाना प्रभारी कुसुम भाटी सहित गागलहेड़ी, नागल और नकुड़ थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों पक्षों से अलग-अलग बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया गया।

काफी समझाइश के बाद पुलिस ने बिजली के खंभे पर लगा बोर्ड हटवा दिया। हालांकि बोर्ड हटाए जाने के बाद दलित समाज के लोगों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना था कि यह कार्रवाई एकतरफा है और इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि इस तरह के बोर्ड गांव में सामाजिक तनाव को बढ़ावा दे सकते हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के विवादित संदेश या बोर्ड लगाने से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। अधिकारियों ने सभी से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की। फिलहाल, एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और किसी भी पक्ष द्वारा कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
ये भी पढ़े… ‘लाइट, कैमरा और एक्शन…’ अलीगढ़ पुलिस का ‘स्क्रिप्टेड’ तलाशी अभियान हुआ वायरल, विभाग में मचा हड़कंप







