Odisha news: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में मंगलवार को हुए देसी बम विस्फोट ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। यह धमाका एयरफील्ड थाना क्षेत्र के सुंदरपदा न्यू आजाद नगर में एक इमारत की छत पर हुआ। तेज आवाज के साथ हुए इस विस्फोट से आसपास के लोग घबरा गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बम बनाते वक्त हुआ धमाका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस समय विस्फोट हुआ, उस वक्त छत पर कथित तौर पर देसी बम तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान बम अचानक फट गया। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Odisha news: इलाके की घेराबंदी, दमकल की गाड़ियां तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं और पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षित कर लिया गया। भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीणा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
Odisha news: शहनवाज मलिक मुख्य आरोपी
पुलिस के अनुसार, इस मामले में शहनवाज मलिक को मुख्य आरोपी के रूप में चिन्हित किया गया है। जांच में पता चला है कि शहनवाज का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह अपने सहयोगी अमिया मलिक, अपनी मां और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर विस्फोटक तैयार कर रहा था। जांच के दौरान मौके से बारूद भी बरामद किया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वहां बम बनाने का काम चल रहा था।
एसआईटी गठित, बड़ी साजिश की जांच
Odisha news: पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया है। यह टीम विस्फोट के पीछे की साजिश, इस्तेमाल की गई सामग्री और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच करेगी। पुलिस अब आरोपियों के घर की भी तलाशी लेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं और विस्फोटक सामग्री तो नहीं रखी गई है। डीसीपी जगमोहन मीणा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: नारियल: पानी से लेकर तेल तक, सेहत और सुंदरता का संपूर्ण खजाना







