Bihar News: गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने बेखौफ वारदात को अंजाम दिया। यहां जिगना ढाला के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान सुमित कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो धतीवना गांव के बृजबिहारी सिंह के पुत्र हैं।
निजी काम से जा रहे थे सुमित
सूत्रों के अनुसार, सुमित कुमार सिंह सिवान किसी निजी काम से जा रहे थे। जैसे ही वह मीरगंज थाना क्षेत्र के नारायणी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी अपराधियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया और कई राउंड फायरिंग की। गोली लगने से सुमित कुमार घायल हो गए। घायल को तत्काल हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, सुमित कुमार सिंह धतीवना पंचायत के पूर्व मुखिया सुखल मुसहर हत्या कांड के मुख्य आरोपी भी हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में हैं।
Bihar News: आम नागरिकों में डर का माहौल
मामले में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि युवक को केवल हाथ में गोली लगी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह वारदात अत्यंत साहसिक और निंदनीय है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आपको बता दें कि गोपालगंज जिले में इस तरह की हिंसक घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम नागरिकों में डर और असुरक्षा की भावना पनप रही है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Report BY: SUSHIL SRIVASTAV
ये भी पढ़े… बिहार में शराबबंदी के दावों की खुली पोल, पिकअप वैन से शराब लूट का वीडियो हुआ वायरल







