Ajit Pawar: महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता ने कहा कि अजित पवार अपने पुराने खेमे में लौटने वाले थे और इससे पहले यह हादसा हुआ। इस देश में लोगों की कोई सुरक्षा नहीं है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहले अहमदाबाद में इतने लोगों की जान गई और अब इस हादसे में अजित पवार की जान गई। देश के मुख्यमंत्री समय कम होने की वजह से चार्टर्ड फ्लाइट में सफर करते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा का क्या? हम इस हादसे से बहुत परेशान हैं और हमारे पास इसको व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है।
खबर सुनकर गहरा सदमा लगा
उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है। इस देश में आम लोगों की तो बात ही छोड़िए, राजनेता भी सुरक्षित नहीं हैं। दो दिन पहले मुझे पता चला था कि किसी दूसरी पार्टी के किसी व्यक्ति ने बयान दिया था कि पवार भाजपा छोड़ने को तैयार थे और अब आज यह हो गया। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में सही जांच की मांग करती हूं। हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, किसी और एजेंसी पर नहीं। सभी एजेंसियां पूरी तरह से बिक चुकी हैं। यह सच में बहुत बड़ा नुकसान है। आज वह विपक्ष में थे, लेकिन कल वह अपनी पार्टी के असली रास्ते पर लौटने वाले थे। मैं उनके परिवार, महाराष्ट्र के लोगों और शरद पवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।
Ajit Pawar: देश के लोगों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं
ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि मुझे नहीं पता कि डीजीसीए कैंसिल हुआ है या नहीं। डीजीसीए की ठीक से निगरानी होनी चाहिए। बहुत सारी घटनाएं हुई हैं। अब बहुत हो गया। हम हमेशा यात्रा करते हैं। समय की कमी के कारण पीएम भी हेलीकॉप्टर और फ्लाइट से यात्रा करते हैं। ऐसी बहुत सी जगहें हैं जो बहुत दूर हैं। यह आम लोगों के लिए भी एक संदेश है, जो अहमदाबाद और दूसरी जगहों पर भी हुआ। इस देश के लोगों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। मुझे नहीं पता कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियों का क्या होगा, लेकिन यह सत्ताधारी पार्टी के साथ हुआ। लेकिन कुछ दिन पहले, मुझे सोशल नेटवर्क से पता चला था कि किसी दूसरी पार्टी के किसी व्यक्ति ने बयान दिया था कि अजित पवार भाजपा का साथ छोड़ने के लिए तैयार हैं।
Deeply shocked and stunned by the suddden demise of Ajit Pawar! The Deputy Chief Minister of Maharashtra and his co-passengers have died in a disastrous plane crash at Baramati today morning, and I am feeling a deep sense of loss.
My condolences to his family including his uncle…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 28, 2026
वहीं, ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अजित पवार के अचानक निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा कि इस खबर से वह स्तब्ध और बेहद आहत हैं। अजित पवार के अचानक निधन से मैं बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य लोग आज सुबह बारामती में हुए भयानक विमान हादसे में जान गंवा बैठे। यह देश के लिए बड़ी क्षति है।
ये भी पढ़े… अजित पवार ने चाचा शरद पवार से सीखी थी राजनीति की ABCD!







