Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की विमान दुर्घटना में मौत के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मामले पर बड़ा अपडेट दिया है। मंत्रालय ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस पत्र का जवाब दिया, जिसमें बारामती में हुए घातक विमान हादसे की पूरी जानकारी मांगी गई थी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ किया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और उसे सुरक्षित रखकर जांच के लिए भेज दिया गया है। हादसे से जुड़े सभी तकनीकी रिकॉर्ड, उड़ान से संबंधित डाटा और परिचालन विवरणों की गहन जांच की जा रही है, ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
DGCA और AAIB ने शुरू की औपचारिक जांच
मंत्रालय ने बताया कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने इस विमान हादसे की औपचारिक जांच शुरू कर दी है। जांच प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर भी विचार किया जा रहा है।
Ajit Pawar Plane Crash: हादसे से पहले क्या हुआ? DGCA का बड़ा खुलासा
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, हादसे से ठीक पहले विमान चालक दल और ज़मीन पर मौजूद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच बातचीत हुई थी। बताया गया है कि विमान ने बारामती एयरपोर्ट पर दो बार लैंडिंग की कोशिश की। बारामती एक अनियंत्रित हवाई अड्डा है, जहां ATC का संचालन स्थानीय फ्लाइंग स्कूलों के पायलट कैडेट्स द्वारा किया जाता है। पहली कोशिश के दौरान चालक दल ने रनवे साफ दिखाई न देने की बात कही थी, लेकिन बाद में रनवे से दृश्य संपर्क होने की पुष्टि की गई। इसके बाद सुबह 8:43 बजे लैंडिंग की अनुमति दी गई, लेकिन महज एक मिनट बाद ATC ने विमान को आग की लपटों में घिरा देखा।
कम विजिबिलिटी बनी जांच का केंद्र
Ajit Pawar Plane Crash: DGCA सूत्रों के अनुसार, जांच का मुख्य फोकस इस बात पर है कि कम दृश्यता के बावजूद लैंडिंग का प्रयास क्यों किया गया। उड़ान के समय विजिबिलिटी 3 से 5 किलोमीटर के बीच बताई गई थी। हादसे में इन पांच लोगों की गई जान, इस दर्दनाक हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई, जिनमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, सुरक्षा अधिकारी विदिप जाधव, पायलट-इन-कमांड कैप्टन सुमित कपूर, फर्स्ट ऑफिसर कैप्टन शम्भावी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: छतरपुर में किले के पास मिला पुराना खजाना, गांव में मची अफरा-तफरी







