Home » उत्तर प्रदेश » ALIGARH NEWS: वंदे मातरम का विरोध करने पर सहायक शिक्षक निलंबित; हेडमास्टर से विवाद, आपराधिक मामला दर्ज

ALIGARH NEWS: वंदे मातरम का विरोध करने पर सहायक शिक्षक निलंबित; हेडमास्टर से विवाद, आपराधिक मामला दर्ज

ALIGARH NEWS: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के शाहपुर कुतुब स्थित एक सरकारी जूनियर हाई स्कूल में वंदे मातरम को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। प्रार्थना सभा के दौरान वंदे मातरम गाने से इनकार करने और हेडमास्टर से तीखी बहस करने के आरोप में सहायक अध्यापक शम्सुल हसन को निलंबित कर दिया गया है।

उल्लंघन और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने

बेसिक शिक्षा विभाग ने हसन पर अनुशासनहीनता, शिक्षक आचरण नियमों के उल्लंघन और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस ने उन पर आपराधिक धमकी की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है, क्योंकि विवाद के दौरान उन्होंने कथित तौर पर हेडमास्टर को पंचायत बुलाकर “बेइज्जत कराने” की धमकी दी थी।

ALIGARH NEWS: क्या हुआ था?

सूत्रों के अनुसार, स्कूल में रोज की तरह सुबह की प्रार्थना सभा चल रही थी। इस दौरान वंदे मातरम गाने की घोषण होते ही सहायक शिक्षक शम्सुल हसन ने इसे “मजहब के खिलाफ” बताते हुए गाने से इनकार किया। इसे लेकर हेडमास्टर ने उनसे नियमों के पालन की बात कही, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई।

ALIGARH NEWS: अधिकारी का बयान

बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में वंदे मातरम प्रार्थना सभा का अनिवार्य हिस्सा है और इसके पालन में बाधा डालना आचरण नियमों के खिलाफ है।

शिक्षक का पक्ष

शम्सुल हसन ने अपना बचाव करते हुए कहा कि “मुझे फंसाया जा रहा है।” उनका कहना है कि मामला जानबूझकर बढ़ाया गया है और आरोप निराधार हैं।

राजनीतिक संदर्भ

घटना को हाल के उस बयान से जोड़कर भी देखा जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि “जो वंदे मातरम का विरोध कर रहा है, वह भारत माता का विरोध कर रहा है।”इसलिए मामला प्रशासन के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गया है।

आगे की कार्रवाई

जिला प्रशासन ने स्कूल में शांति बनाए रखने की अपील की है। शिक्षा विभाग ने भी पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट आने तक शिक्षक को निलंबित रखा जाएगा।

https://x.com/DilipKu24388061/status/1990379162423685475?t=NOwBRebnQdc-GUrDI3WKYw&s=19

ये भी पढ़े…. Fake Currency news: भोपाल में नकली नोट नेटवर्क का बड़ा पर्दाफाश!

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल