Amritsar news: पंजाब के अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के पवित्र अमृत सरोवर में एक युवक द्वारा हाथ धोने और कुल्ला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वही सरोवर है, जिसमें सिख श्रद्धालु गहरी आस्था के साथ स्नान करते हैं। घटना सामने आते ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगा और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। सवाल यह भी उठने लगे हैं कि आखिर पवित्र धार्मिक स्थलों की मर्यादा को बार-बार क्यों चुनौती दी जा रही है।
SGPC ने जताई आपत्ति, जांच शुरू
इस पूरे मामले पर SGPC के सचिव कुलवंत सिंह मनन ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कई बार दूसरे राज्यों या अन्य धर्मों से आने वाले लोगों को गुरु मर्यादा की पूरी जानकारी नहीं होती, जिससे ऐसी स्थितियां पैदा हो जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कमेटी स्तर पर बैठकों का दौर चल रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही गुरुद्वारा परिसर में फोटो और वीडियो लेने के लिए अलग स्थान तय करने पर भी विचार किया जा रहा है, जिससे धार्मिक मर्यादा बनी रहे और किसी की भावनाएं आहत न हों।
Amritsar news: पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी पवित्र धार्मिक स्थल को लेकर विवाद सामने आया हो। इससे पहले भी देश के अन्य धार्मिक स्थलों को लेकर ऐसी घटनाएं चर्चा में रह चुकी हैं। ऐसे मामलों के बाद यह सवाल और गहरा हो जाता है कि क्या यह सब महज़ लापरवाही है या फिर किसी सोची-समझी साजिश के तहत धार्मिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
Amritsar news: अमृत सरोवर का क्या है धार्मिक महत्व?
स्वर्ण मंदिर का अमृत सरोवर सिख धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि इस सरोवर में स्नान करने से आत्मा की शुद्धि होती है और मन को शांति मिलती है। सरोवर के बीचों-बीच स्थित श्री हरिमंदिर साहिब सिखों की सबसे पवित्र धार्मिक स्थली है। श्रद्धालु सरोवर में स्नान के बाद परिक्रमा करते हैं और फिर गुरुगृह के दर्शन करते हैं। रात के समय सरोवर में स्वर्ण मंदिर की सुनहरी परछाई अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती है।
बड़ा सवाल: आखिर किसके इशारे पर हो रहा है यह सब?
Amritsar news: इन घटनाओं के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पवित्र धार्मिक स्थलों को जानबूझकर विवादों में घसीटा जा रहा है? क्या इसके पीछे किसी संगठन या मानसिकता का हाथ है, जो देश का धार्मिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है? फिलहाल SGPC पूरे मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों की मर्यादा और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च से पहले मुंबई की सड़कों पर दौड़ी संजय दत्त की Tesla Cybertruck







