ख़बर का असर

Home » महाराष्ट्र » बांद्रा कोर्ट में मिली धमकी, सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट

बांद्रा कोर्ट में मिली धमकी, सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट

मुंबई के बांद्रा कोर्ट को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इसके बाद कोर्ट प्रशासन और पुलिस ने तुरंत सतर्कता बढ़ा दी।

bandra court threat: मुंबई के बांद्रा कोर्ट को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इसके बाद कोर्ट प्रशासन और पुलिस ने तुरंत सतर्कता बढ़ा दी। धमकी के कारण कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा तैनात की गई।

पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने किया गहन तलाशी अभियान

सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर में मौजूद सभी लोगों को सतर्क किया और किसी भी लापरवाही से बचते हुए जांच शुरू की। बम निरोधक दस्ते और पुलिस ने परिसर का हर कोना छान मारा, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला।

bandra court threat: साइबर सेल ने ईमेल की तकनीकी जांच शुरू की

पुलिस ने ईमेल के स्रोत और आईपी एड्रेस की जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरा मेल किसने भेजा और इसके पीछे क्या मकसद था।

bandra court threat: पहले भी आ चुकी हैं ऐसी धमकियां

यह पहला मामला नहीं है। 1 दिसंबर को मुंबई के सांताक्रूज स्थित एक स्कूल को भी बम धमकी मिली थी। उस समय भी पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने गहन तलाशी की थी, लेकिन वहां भी कोई विस्फोटक नहीं मिला।

दिल्ली में भी कई धमकियां दर्ज

नवंबर में दिल्ली में भी बम धमकियों की घटनाएं हुई थीं। दिल्ली के दो स्कूलों और तीन कोर्टों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। इसमें द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल, प्रशांत विहार का एक स्कूल और साकेत, पटियाला हाउस व रोहिणी कोर्ट शामिल थे।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, कोई नुकसान नहीं

बम की सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन और बम निरोधक दस्ते तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। छात्रों और अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन किसी भी मामले में विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।

ये भी पढ़े… विधानसभा में गूंजा ‘समृद्ध मध्यप्रदेश विजन 2047’, सीएम मोहन यादव ने रखा विकास का रोडमैप

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल