Bangal News: जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में लगातार दो दिनों तक कुत्तों के मुंह में नवजात शिशु के अंग मिलने की घटनाओं ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इन घटनाओं के बाद मरीजों और उनके परिजनों में भय का माहौल है, वहीं अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
अस्पताल परिसर में मिली नवजात के अंगों की बरामदगी
जानकारी के अनुसार, बीते दिन शाम को मातृमा भवन के सामने एक कुत्ता नवजात शिशु का सिर मुंह में लेकर घूमता देखा गया, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया। आज सुबह जलपाईगुड़ी फार्मेसी कॉलेज के सामने एक और कुत्ता नवजात के शरीर का हिस्सा लेकर घूमता नजर आया। इस दृश्य से परिजन स्तब्ध रह गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंग को कब्जे में ले लिया है।
Bangal News: सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्डों की तैनाती के बावजूद इस तरह की घटनाओं का सामने आना चौंकाने वाला है। मेडिकल कॉलेज के एमएसवीपी कल्याण खां ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच का आश्वासन दिया है।
राजनीतिक बयानबाजी तेज
घटना के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। भाजपा ने इसे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की विफलता बताया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
ये भी पढ़ें… SIR ड्यूटी के दौरान माइक्रो ऑब्ज़र्वर से मारपीट का आरोप, कुमारगंज में तनाव







