Bengal news: मुर्शिदाबाद जिले के भगवानगोला थाना क्षेत्र के कुटीबाड़ी इलाके में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एक मार्केट कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंज़िल पर स्थित कमरे से एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मानिक व्यापारी (45), उनकी पत्नी डोला व्यापारी (38), बेटी तान्हा व्यापारी (14) और छोटी बेटी मायेसा व्यापारी (6) के रूप में हुई है। कमरे के फर्श पर डोला व्यापारी और दोनों बच्चियों के खून से सने शव कंबल से ढके मिले, जबकि कमरे में ही छत के पंखे से फंदे के सहारे मानिक व्यापारी का शव लटका हुआ पाया गया।
हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका
भगवानगोला के एसडीपीओ विमान हलदार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मानिक व्यापारी ने धारदार हथियार से पत्नी और दोनों बेटियों की गला रेतकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Bengal news: दो दिनों से बंद था कमरा
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले दो दिनों से परिवार की ओर से कोई हलचल नहीं दिख रही थी और कमरा अंदर से बंद था। संदेह होने पर पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचना दी। कई बार आवाज़ देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद भगवानगोला थाने को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाज़ा तोड़ा और शव बरामद किए।
Bengal news: शांत स्वभाव का था परिवार
मकान मालिक हाजी हैदर अली ने बताया कि व्यापारी परिवार करीब एक साल से यहां किराए पर रह रहा था। पति-पत्नी के व्यवहार में कभी कोई असामान्यता नजर नहीं आई। उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की सच्चाई सामने लाने की मांग की है।
व्यापारियों में शोक और हैरानी
स्वपनगढ़ मोड़ पर मिठाई की दुकान चलाने वाली पूजा साहा ने बताया कि मानिक व्यापारी पिछले चार वर्षों से फल का व्यवसाय कर रहे थे और उनका व्यवहार हमेशा सौम्य और मिलनसार रहा। वहीं फल व्यापारी सफीकुल शेख ने बताया कि शनिवार के बाद से मानिक व्यापारी ने दुकान नहीं खोली थी, जिससे उन्हें लगा कि वे नदिया स्थित अपने घर गए होंगे। बुधवार को घटना की जानकारी मिलने पर वे स्तब्ध रह गए।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के पीछे की असली वजह क्या है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल इस घटना ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।
यह भी पढे़ : थम गई अब करोड़ों दिलों को सुकून देने वाली आवाज़







