BIHAR NEWS: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष की ओर से उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह के नतीजे आए, उससे जनता में अविश्वास बढ़ा है और अगर बैलेट पेपर से मतदान कराए जाएं, तो “तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है।”
वाड्रा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग की भूमिका पर आम मतदाताओं के मन में संदेह पैदा हुआ है और “लोग खुलकर कह रहे हैं कि चुनाव निष्पक्ष नहीं थे।” उन्होंने इसे सिर्फ राजनीतिक हार-जीत का मामला न बताते हुए कहा कि “लोकतंत्र का भरोसा सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसे लेकर जनता गुस्से में है।”
नतीजों ने जनता को चौंकाया
वाड्रा का कहना है कि तेजस्वी यादव की रैलियों में भीड़ और विपक्षी नेताओं की लोकप्रियता के बावजूद “इस तरह के उलट नतीजे” आम मतदाताओं को हजम नहीं हो रहे। उन्होंने दावा किया कि “लोग खुलकर कह रहे हैं कि मतदान प्रक्रिया पर पूरा भरोसा नहीं रहा।”
BIHAR NEWS: ईवीएम बनाम बैलेट पेपर
वाड्रा ने एक बार फिर बैलेट पेपर की वापसी की बात दोहराते हुए कहा “अगर बिहार में बैलेट पेपर से चुनाव हों, तो नतीजे पूरी तरह पलट जाएंगे। जनता बदलाव के लिए तैयार थी, लेकिन विश्वास नहीं है कि वोट उसी रूप में बदले गए जैसे पड़े थे।” उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भी राहुल गांधी ने “फर्जी मतदान और ईवीएम गड़बड़ी” पर चिंता जताई थी, इसलिए देशभर में पारदर्शिता की बहस उठना जरूरी है।
BIHAR NEWS: राजनीति नहीं, भरोसे का संकट बड़ा मुद्दा
वाड्रा ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि मौजूदा बहस सिर्फ कांग्रेस की हार या महागठबंधन की पराजय का मामला नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक संस्थाओं पर भरोसा कायम रखने का सवाल है। उन्होंने कहा- “जहां जनता को लगेगा कि उनके वोट का सम्मान नहीं हुआ, वहां वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज जरूर उठाएंगे।”
राहुल गांधी और राजनीतिक नेतृत्व पर
वाड्रा ने राहुल गांधी को लेकर उठने वाले सवालों पर कहा कि “मेहनत करने वाले नेता पर आरोप लगाना आसान है।” उन्होंने दावा किया कि जनता राहुल और प्रियंका गांधी पर भरोसा रखती है और “हार उन्हें नहीं रोक सकती।”
वाड्रा का संकेत: विपक्ष की रणनीति का नया दौर
इंटरव्यू में वाड्रा के बयानों से संकेत मिलता है कि कांग्रेस और विपक्ष आने वाले समय में चुनावी पारदर्शिता, बैलेट पेपर और चुनाव आयोग की भूमिका को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही वाड्रा ने यह स्पष्ट किया कि जनता का विश्वास पुनः स्थापित करना ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।
ये भी पढ़े… Bihar Results: NDA की जीत को हजम नहीं कर पा रहा विपक्ष गहलोत बोले- ‘हाईजैक हुआ बिहार चुनाव’







