Bihar News: नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल और ₹25,000 के इनामी कुख्यात अपराधी रंजीत कुमार उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मधेपुरा जिले के हरिद्वार टोला से की गई है। आरोपी पर फायरिंग, अपहरण समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हथियार के बल पर किया था अपहरण
जानकारी के अनुसार, नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत झंडापुर थाना को सूचना मिली थी कि जयरामपुर निवासी पंजाबी रविदास का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया है। आरोप है कि इस वारदात को रंजीत कुमार उर्फ छोटू ने अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश पर तत्काल एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान, मोबाइल लोकेशन और लगातार छापेमारी के जरिए कार्रवाई तेज की। पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा यह रहा कि महज 48 घंटे के भीतर अपहृत पंजाबी रविदास को मधेपुरा जिले से सकुशल बरामद कर लिया गया।
Bihar News: पांच अपराधी पहले ही हो चुके है गिरफ्तार
इस अपहरण कांड में शामिल पांच अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मुख्य आरोपी रंजीत कुमार उर्फ छोटू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर मधेपुरा जिले के हरिद्वार टोला में छापेमारी कर उसे धर दबोचा गया। पुलिस के अनुसार, रंजीत कुमार उर्फ छोटू लंबे समय से फरार चल रहा था और इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और अपहरण के पीछे के नेटवर्क, हथियारों की आपूर्ति तथा अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।
Report BY: शयामानंद सिह
ये भी पढ़े… सुपारी देकर शिक्षक की हत्या की साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार, देशी कट्टा व कारतूस बरामद







