Bihar News: बिहार के रोहतास जिले से एक बेहद भावुक और सुखद खबर सामने आई है, जहां एक वर्षीय मासूम बालक को अब नया परिवार, नई पहचान और उज्ज्वल भविष्य मिल गया है। रोहतास के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रहे बालक हरीश को संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास निवासी दंपति मिस्टर कैमरन ली क्रो और रूचिल मेरी क्रो ने विधिवत गोद लिया। अब नन्हा हरीश अमेरिका के टेक्सास में एक नए नाम, नए परिवेश और नए सपनों के साथ अपना जीवन शुरू करेगा।दत्तक ग्रहण की यह प्रक्रिया पूरी तरह से कानून के दायरे में संपन्न की गई। केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA), नई दिल्ली से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद, दत्तक ग्रहण अधिनियम के कड़े प्रावधानों के तहत सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं। इसके बाद जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने अंतर्देशीय दत्तक ग्रहण से संबंधित अंतिम आदेश पारित करते हुए बालक को विधिवत अमेरिकी दंपति को सौंपा।

जिला प्रशासन की देखरेख में हुआ दत्तक ग्रहण
दत्तक ग्रहण की पूरी प्रक्रिया जिला प्रशासन की निगरानी में पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ पूरी की गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बालक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दंपति को आवश्यक परामर्श भी दिया। उन्होंने कहा कि बालक के टीकाकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि वह सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण में बड़ा हो सके।

Bihar News: अमेरिकी दंपति के चेहरे पर छलकी खुशी
हरीश को पुत्र के रूप में अपनाने के बाद अमेरिकी दंपति के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। उन्होंने भारतीय दत्तक ग्रहण प्रणाली और जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि वे हरीश को प्यार, सुरक्षा और बेहतर भविष्य देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता विनीता कुमारी, ओएसडी आशीष रंजन, बाल संरक्षण पदाधिकारी विक्रमादित्य पाल और दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक मिथिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Report BY: Divakar Tiwari
ये भी पढ़े… बिहार में शराबबंदी के दावों की खुली पोल, पिकअप वैन से शराब लूट का वीडियो हुआ वायरल







