Bihar News: राजधानी पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर शनिवार को पीड़ित परिवार के साथ पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मिले और निष्पक्ष जांच व पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की।
एसआईटी से निष्पक्ष जांच की मांग
प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे पहले पीड़ित परिवार से जहानाबाद में मिले थे, जिसके बाद सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया। उन्होंने कहा कि अब उम्मीद है कि एसआईटी मामले की गहन जांच करेगी और जिनके साथ अन्याय हुआ है, उन्हें न्याय मिलेगा।
Bihar News: एसएसपी के सामने रखीं दो प्रमुख बातें
उन्होंने बताया कि एसएसपी से मिलने के पीछे दो मुख्य कारण रहे। पहला, पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामले की जांच कर रही महिला जांच अधिकारी के रवैये से वे आहत हैं और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चाहते हैं। दूसरा, कारगिल चौक पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पीड़ित परिजनों और युवाओं पर दर्ज एफआईआर को भी वापस लेने की मांग रखी गई, क्योंकि सरकार ने स्वयं माना है कि मामले में चूक हुई है।
हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम में चोट के निशान
छात्रा को कुछ दिन पहले हॉस्टल के कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुरू में इसे आत्महत्या बताया, लेकिन परिजनों ने यौन उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के शरीर पर चोट के निशान मिलने के बाद मामला और संवेदनशील हो गया है।







