BIHAR NEWS: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी के राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जब्त संपत्तियों पर सरकारी स्कूल खोलने के बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के घटक दल जदयू और भाजपा ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है।
जदयू का समर्थन,समाज कल्याण पर जोर
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने गरीबों के नाम पर जमीन और संपत्तियां अर्जित कीं। उन्होंने कहा कि अब ऐसी संपत्तियों का उपयोग समाज कल्याण के कार्यों के लिए किया जाना चाहिए। नीरज कुमार ने सुझाव दिया कि स्कूल के साथ-साथ अनाथालय, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक और दलित छात्रावास जैसे संस्थान भी बनाए जाने चाहिए।
BIHAR NEWS: भाजपा ने बताया एनडीए की पुरानी नीति
भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने सम्राट चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्तियों का समाज हित में उपयोग करना एनडीए सरकार की पुरानी नीति रही है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता हैं और जब्त संपत्तियों पर स्कूल खोलने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
सम्राट चौधरी का सख्त रुख
उपमुख्यमंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी लगातार अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार को लालू यादव को ‘रजिस्टर्ड अपराधी’ बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्तियों का इस्तेमाल अब जनहित के कार्यों में किया जाएगा।
BIHAR NEWS: चारा घोटाले से जुड़ी जब्त संपत्तियों का जिक्र
सम्राट चौधरी ने बताया कि चारा घोटाले से जुड़े करीब 950 करोड़ रुपये के मामलों में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव की कई संपत्तियां अटैच की थीं। इनमें पटना के चिड़ियाघर के पास स्थित एक मकान भी शामिल है, जो वर्षों से बंद पड़ा है।
सरकारी स्कूल खोलने की तैयारी
उपमुख्यमंत्री के अनुसार, उक्त भवन की मरम्मत कराकर वहां बच्चों के लिए एक सरकारी स्कूल शुरू किया जाएगा, जिससे भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति का उपयोग समाज और शिक्षा के हित में हो सके।
ये भी पढ़े… कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का हमला, मोहन सरकार को बताया हर मोर्चे पर नाकाम







