ख़बर का असर

Home » बिहार » सड़क पर लाश पड़ी रही, ‘मछली लूटती रही भीड़’! सीतामढ़ी में मानवता हुई तार-तार

सड़क पर लाश पड़ी रही, ‘मछली लूटती रही भीड़’! सीतामढ़ी में मानवता हुई तार-तार

Bihar News

Bihar News: सीतामढ़ी जिले के पुपरी अनुमंडल से एक बेहद दुखद और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर समाज में गिरते मानवीय मूल्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुपरी थाना क्षेत्र के जझीहट गांव के पास मछली से लदी एक पिकअप वैन की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई, लेकिन हादसे के बाद का दृश्य और भी ज्यादा चौंकाने वाला रहा।

मछलियों को लूटने में जुटे लोग 

मृतक की पहचान गोलू कुमार के रूप में हुई है, जो पुपरी के नागेश्वर स्थान का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार पिकअप वैन ने गोलू को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई और उस पर लदी सैकड़ों किलो मछली सड़क पर बिखर गई। हादसे के बाद जहां एक ओर सड़क पर एक किशोर का शव पड़ा था, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों की भीड़ मदद या संवेदना दिखाने के बजाय सड़क पर गिरी मछलियों को लूटने में जुट गई। किसी ने घायल को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की, न ही शव को ढकने या सम्मानजनक ढंग से हटाने का प्रयास किया गया। यह दृश्य वहां मौजूद हर संवेदनशील व्यक्ति को झकझोर देने वाला था।

Bihar News: वो मर गया और भीड़ मछली लूटती रही.. बिहार के सीतामढ़ी में ये कैसी मानवता?

Bihar News: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना केवल एक सड़क हादसा नहीं, बल्कि समाज की सोच और संवेदनहीनता का आईना है। एक मासूम की जान चली गई, लेकिन अफसोस जताने के बजाय लोग अपने स्वार्थ में डूबे नजर आए। यह घटना न केवल प्रशासन के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए आत्ममंथन का विषय है कि आखिर हम किस दिशा में जा रहे हैं, जहां इंसानी जान की कीमत मछली से भी कम होती जा रही है।

Report By: अमित कुमार

ये भी पढ़े… सीतामढ़ी में Physics Wallah की एंट्री, अब अपने शहर में होगी नीट-जेईई की तैयारी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल