BIHAR NEWS : बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और इसी बीच राजद नेता व महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े चुनावी वादों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो राज्य की महिलाओं के लिए “माई बहिन मान योजना” लागू की जाएगी। इस योजना के तहत प्रत्येक महिला को हर वर्ष ₹30,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
योजना 14 जनवरी से लागू
BIHAR NEWS : तेजस्वी यादव ने बताया कि यह योजना मकर संक्रांति के दिन, यानी 14 जनवरी से लागू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत पूरे साल में ₹30,000 की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। पांच वर्षों की अवधि में महिलाओं को कुल ₹1.5 लाख रुपये की सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और परिवार की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
इसके अलावा, तेजस्वी यादव ने यह भी घोषणा की कि राज्य में कार्यरत जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें ₹30,000 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाएं समाज और अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति को मजबूत करना महागठबंधन की प्राथमिकता होगी।
पहले चरण का थामा चुनाव प्रचार
तेजस्वी यादव के इन घोषणाओं के साथ बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल और गर्म हो गया है। मंगलवार को पहले चरण के 121 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। अब सभी दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए आखिरी दौर के प्रयास तेज कर दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को मिली नोटिस
BIHAR NEWS : इसी दौरान चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को एक विवादित बयान को लेकर नोटिस भेजा है। उन्होंने एक रैली में कहा था कि “कुछ नेता ऐसे हैं जिन्हें चुनाव के दिन घर से निकलने मत दीजिए, घर में ही बंद कर दीजिए।” उनके इस बयान पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि ललन सिंह गरीबों को वोट डालने से रोक रहे हैं। हालांकि, जदयू ने इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है और कहा है कि विपक्ष मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रहा है।
ये भी पढ़े… UP Police: DSP ऋषिकांत शुक्ला को योगी सरकार ने किया सस्पेंड, वजह जान उड़ गए पुलिसकर्मियों के होश







