BMC Elections: महाराष्ट्र में गुरुवार को 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 7:30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। आम लोगों के साथ-साथ फिल्म और मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियां भी वोट डाल रही हैं।
अक्षय कुमार का संदेश: वोट करना है हमारी जिम्मेदारी
इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। ब्लू शर्ट और पैंट में बेहद साधारण और कूल लुक में दिखाई दिए, उन्होंने एक जिम्मेदार नागरिक की तरह वोट डालकर संदेश दिया कि भारतीय नागरिक होने के नाते वोट देना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
वोट डालने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से कहा, “आज बीएमसी की वोटिंग है और यह दिन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए बहुत अहम है। आज हमारे हाथ में रिमोट कंट्रोल है यानी हम तय करते हैं कि शहर को कौन चलाएगा।” उन्होंने मुंबई के सभी लोगों से अपील की कि वे घर से निकलें और वोट जरूर करें।

BMC Elections: लोकप्रिय हस्तियों ने भी किया मतदान में हिस्सा
अक्षय ने आम लोगों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा, “हम अक्सर शिकायत करते हैं कि पानी नहीं आता, बिजली नहीं है, कचरा सड़कों पर पड़ा है और सड़कें खराब हैं, लेकिन अब शिकायत करने का नहीं, बल्कि जिम्मेदारी निभाने का समय है। अगर हम सही प्रशासन चाहते हैं, तो हमें वोट देकर उन्हें चुनना होगा। अगर मुंबईकर का असली हीरो बनना है, तो डायलॉगबाजी नहीं, सीधे आकर वोटिंग करें।”
15,908 उम्मीदवार और 2,869 सीटें
बीएमसी चुनाव में कुल 2,869 सीटों के लिए 15,908 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्यभर में करीब 3 करोड़ 48 लाख 79 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। मतदान को सुचारू ढंग से कराने के लिए 39,092 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बीएमसी देश की सबसे बड़ी नगरपालिकाओं में से एक है, इसलिए इसके चुनाव का असर सीधे मुंबई के विकास पर पड़ता है।
ये भी पढ़ें…मुंबई की सत्ता पर निर्णायक मुकाबला, आज थमेगा प्रचार, मुंबई की सत्ता पर आख़िरी सियासी दांव







