Border 2: वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता अहान शेट्टी ने सभी कलाकारों के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा। इंस्टाग्राम पर अहान ने फिल्म की पूरी टीम और कलाकारों के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, मेधा राणा, आन्या, सोनम बाजवा और प्रोड्यूसर समेत कई लोग नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ही उन्होंने सभी की दिल से तारीफ की।
अहान शेट्टी ने भावुक पोस्ट में लिखा
अहान ने लिखा, “कुछ सफर ऐसे होते हैं, जो काम खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक साथ रहते हैं। सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि रास्ते में मिलने वाले लोग बहुत खास होते हैं, बल्कि इसलिए कि कैमरों और लाइट्स के पीछे जो इज्जत, दया और कला के प्रति प्यार है, वह उस अनुभव को और भी ज्यादा खास बनाता है।”
Border 2: यादों और सीख के लिए आभारी हूं
उन्होंने लिखा, “यादों, सीख और उन सभी लोगों के लिए दिल से शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इसे इतना खास बनाया है। फिल्म अब बस एक दिन दूर है और मैं बहुत आभारी हूं और साथ ही, थोड़ा नर्वस भी महसूस कर रहा हूं। बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि सब इसे देखें।”
Border 2: एयर फोर्स और नेवी के जांबाजों की कहानी
यह फिल्म गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज हो रही है, जो इसे और भी खास बनाती है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार ‘बॉर्डर 2’ में तीन सेनाओं (आर्मी, एयर फोर्स और नेवी) के जांबाजों की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में सनी देओल आर्मी ऑफिसर, वरुण धवन एक मेजर, दिलजीत दोसांझ एयर फोर्स पायलट और अहान शेट्टी नेवी ऑफिसर के रोल में हैं।
‘बॉर्डर’ का सीक्वल है फिल्म
इसके ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं और फैंस को काफी पसंद भी आ रहे हैं और साथ ही, यह दर्शकों को नॉस्टेल्जिया का अनुभव भी करवा रहे हैं। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। इसे जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने टी-सीरीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।
यह भी पढे़ : भारत में लॉन्च से पहले मुंबई की सड़कों पर दौड़ी संजय दत्त की Tesla Cybertruck







