Canada news: कनाडा के बर्नाबी शहर में शनिवार को एक सनसनीखेज हत्या हुई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय दिलराज सिंह गिल के रूप में हुई, जो पंजाब के रहने वाले थे और पिछले कुछ वर्षों से कनाडा में रह रहे थे। घटना एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां कई गोलियां चलीं। यह हत्या स्थानीय गैंग संघर्ष से जुड़ी होने का अंदेशा है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने पुष्टि की है कि दिलराज की हत्या लक्षित हमला था और यह बीसी (ब्रिटिश कोलंबिया) में चल रहे गैंग वॉर का हिस्सा लगती है। दिलराज पहले से ही पुलिस की निगरानी में थे और स्थानीय गैंग गतिविधियों से जुड़े हुए थे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर सभी सबूत जुटा लिए हैं और इलाके को सील कर दिया गया।
Canada news: सिख समुदाय में शोक और चिंता
मृत्यु की खबर से स्थानीय सिख समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। कई समुदायिक संगठनों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बीसी में हाल के महीनों में गैंग-संबंधित हिंसा बढ़ी है और विशेषज्ञ इसे आम नागरिकों के लिए गंभीर खतरा मान रहे हैं।
गैंग हिंसा पर पुलिस की कार्रवाई
Canada news: पुलिस ने बताया कि 2025 में अब तक बीसी में 40 से ज्यादा गैंग-संबंधित हत्याएं हो चुकी हैं। इनमें ज्यादातर ड्रग तस्करी और क्षेत्रीय कब्जे को लेकर हुई हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत संपर्क करें। जांच अभी जारी है।
यह भी पढ़ें: बर्दवान में तृणमूल समर्थकों ने निकाला विरोध जुलूस, BJP और इलेक्शन कमीशन पर आरोप







