ख़बर का असर

Home » स्वास्थ्य » Cancer Treatment: कैंसर से कैसे बचें !

Cancer Treatment: कैंसर से कैसे बचें !

Cancer Treatment: How to avoid cancer!

Cancer Treatment: देश में कैंसर की बीमारी तेजी से बढ रही है, 2024 में ही 15 लाख लोग इसके शिकार हुए हैं। इनमें से सिर्फ दिल्ली में ही 28 हजार लोग थे। राज्यसभा में सरकार ने यह आंकड़े प्रस्तुत किए। हाल ही के आईसीएमाआर की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरप्रदेश इस लिस्ट में सबसे उूपर है। 2 लाख से अधकि लोग कैंसर से 2024 में ग्रसित थे। महाराष्ट में 1लाख 27 हजार, पश्चिम बंगाल में 1लाख 18 हजार , बिहार में 1लाख 15 हजार और तमिलनाडु में 98 हजार से अधिक लोग पीड़ित हैं। यह आंकड़े इस बात को बताते हैं कि हमारी दैनिक दिनचर्या में खानपान में खराब भोजन के अलावा प्रदूषित वातावरण है।

अब कैंसर को रोकने यानी इलाज के लिए काफी अनुसंधान हो रहे हैं। अब तक यही माना जाता था कि कैंसर का इलाज संभव नहीं है, पर वैज्ञानिकों ने इस असाध्य बीमारी का इलाज ढूंड लिया है। इंडियन इंस्ट्टिूयट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भोपाल के वैज्ञानिको ने कैंसर उपचार में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इन्होंने तेजी से स्तन कैंसर को फैलने से रोकने का उचार मालूम कर लिया है।

कैंसर का उपचार संभव 

वैज्ञानिको ने पाया कि शरीर में आक्सीजन की कमी होने से कैंसर कोशिकाएं तेजी से शरीर में फैलती हैं। इस अवस्था में पीआरएमटी5 नामक प्रोटीन सक्रिय हो कर कैंसर कोशाओं को शरीर में फैलाता है, जबकि सीटीसीएफ प्रोटीन इसे सक्रिय करता है। इसी प्रक्रिया के कारण कैंसर रोग बढ़ता है। जब वैज्ञानिकों ने पीआरएमटी5 को जीएसके591 दवा के जरिए रोका, तब कैंसर कोशिकाएं फैलने से रुक गईं। वैज्ञानिकों का यह प्रयास भविष्य में कैंसर उपचार में सहायक होगा।

लेखक: भगवती प्रसाद डोभाल

ये भी पढ़े… TMC Suspends: बाबरी मस्जिद बनाने चले कहने वाले विधायक हुमायूं कबीर को TMC ने किया सस्पेंड

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल