ख़बर का असर

Home » छत्तीसगढ » बीजापुर में माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, 16 प्रेशर IED और विस्फोटकों का जखीरा बरामद

बीजापुर में माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, 16 प्रेशर IED और विस्फोटकों का जखीरा बरामद

Chhattisgarh news:

Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के मंसूबों पर बड़ा प्रहार किया है। थाना मद्देड़ क्षेत्र में 24 जनवरी को चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 16 प्रेशर IED समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया।

जंगल में पगडंडी मार्ग पर लगाए गए थे IED

सुरक्षा बलों का यह अभियान बंदेपारा से नीलमड़गु के बीच घने जंगली इलाके में चलाया गया। सर्चिंग के दौरान माओवादियों द्वारा पगडंडी मार्ग और आसपास के जंगल में बीयर की बोतलों में छिपाकर लगाए गए 16 प्रेशर IED मिले। बम निरोधक दस्ते (BDS) ने सभी IED को मौके पर ही सुरक्षा मानकों के तहत निष्क्रिय किया।

Chhattisgarh news: जमीन में दबाकर रखा था विस्फोटकों का डंप

इसी अभियान में डीआरजी बीजापुर, थाना मद्देड़ पुलिस और सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने नीलमड़गु से बंदेपारा के बीच अलग-अलग स्थानों से विस्फोटकों का बड़ा डंप बरामद किया। माओवादियों ने जमीन में गड्ढे खोदकर स्टील कंटेनर और प्लास्टिक बाल्टियों में यह सामग्री छिपा रखी थी।

Chhattisgarh news: जिलेटिन स्टिक समेत कई सामान जब्त

बरामद सामग्री में करीब 100 किलोग्राम जिलेटिन स्टिक (784 नग), 3 बंडल कार्डेक्स वायर, लगभग 350 मीटर काले रंग की वर्दी का कपड़ा, 1 किलोग्राम गन पाउडर, 4 वॉकी-टॉकी चार्जर, 4 बैटरियां, 2 मोबाइल चार्जर, माओवादी साहित्य, माओवादी वर्दी, पिट्ठू बैग, तेल, साबुन और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है। यह सारा सामान माओवादियों द्वारा हमले या बड़ी कार्रवाई के लिए इस्तेमाल किया जाना था।

नक्सल गतिविधियों पर कसेगा शिकंजा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित बीजापुर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों को कमजोर करने की दिशा में अहम कदम है। लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन से माओवादियों की कमर टूट रही है और स्थानीय लोगों व सुरक्षा बलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में माओवादियों पर नजर बनाए रखी जा रही है और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढे़ : भारी बर्फबारी के चलते माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित, कटरा में रोके गए श्रद्धालु

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल