Congress news: पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू के बयान के बाद पंजाब कांग्रेस की राजनीति में एक बार फिर सरगर्मी बढ़ गई है। उन्होंने संकेत दिया कि यदि कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है तो सिद्धू सक्रिय राजनीति में वापसी कर सकते हैं।
पंजाब कांग्रेस में पांच नेता पहले से CM पद के दावेदार
नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी के भीतर जारी आपसी खींचतान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पहले से पाँच नेता मुख्यमंत्री पद के इच्छुक हैं, जो नवजोत सिद्धू का रास्ता रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा “मेरे पास पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन पंजाब को स्वर्णिम राज्य जरूर बना सकते हैं।”
Congress news: राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत
नवजोत कौर सिद्धू पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मिलने पहुंची थीं। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का प्रियंका गांधी वाड्रा से गहरा जुड़ाव है, लेकिन पार्टी में चल रही खींचतान के कारण उनका आगे बढ़ना मुश्किल है।
पांच CM चेहरे कांग्रेस को हराने पर तुला बैठे हैं
नवजोत कौर सिद्धू ने कहा इतनी अंदरूनी कलह के बीच मुझे नहीं लगता कि वे नवजोत सिद्धू को आगे बढ़ने देंगे। पाँच मुख्यमंत्री पद के चेहरे पहले से मौजूद हैं और वे कांग्रेस को ही हराने पर तुले हुए हैं।
CM बनने के लिए 500 करोड़ चाहिए,जो हमारे पास नहीं
नवजोत कौर सिद्धू ने राजनीति में पैसे के बढ़ते प्रभाव पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा “हम हमेशा पंजाब के लिए बोलते हैं, लेकिन हमारे पास मुख्यमंत्री की कुर्सी सुरक्षित करने के लिए 500 करोड़ रुपये नहीं हैं। जो 500 करोड़ का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है।” हालांकि उन्होंने साफ किया कि किसी ने उनसे व्यक्तिगत रूप से पैसे नहीं मांगे।
Congress news: 2022 की हार के बाद सिद्धू ने छोड़ा था पद
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
Written by: ANURAG VISHWAKARMA
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर प्रेग्नेंट: भारत में खुशियों का धमाका, नया मेहमान जल्द आएगा







