ख़बर का असर

Home » नई दिल्ली » Crime news: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से पांच आरोपी गिरफ्तार, ट्रेनों में यात्रा के दौरान करते थे चोरी

Crime news: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से पांच आरोपी गिरफ्तार, ट्रेनों में यात्रा के दौरान करते थे चोरी

Crime news: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से पांच आरोपी गिरफ्तार

Crime news: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ महाराष्ट्र के मिराज रेलवे स्टेशन पर ज्वेलरी चोरी का मामला दर्ज है। सभी आरोपी ‘सांसी गैंग’ के सदस्य हैं। पुलिस के अनुसार, 30 नवंबर को क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर दलीप कुमार को मिराज रेलवे थाना, पुणे से 5 वांछित आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी। इसमें बताया गया कि सभी आरोपी इंडिगो की फ्लाइट 6 ई542 में बैठकर गोवा से दिल्ली जा रहे हैं।

आरोपियों की पहचान हुई तय

आरोपी लगभग 9 बजे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंचेंगे। इसके बाद, एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर अमित सोलंकी के नेतृत्व में एसआई अंकुर यादव, एसआई अशोक और एएसआई सुदेश शामिल थे। इस टीम ने एयरपोर्ट से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी हवा सिंह, अमित कुमार, कुलदीप, अजय और मोनू के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से 177 ग्राम चांदी की कुछ ज्वेलरी भी बरामद की गई, जो चोरी की थी।

Crime news: यात्रियों का सामान चुराते थे आरोपी

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ट्रेनों में यात्रा करते हुए यात्रियों के सामान से कीमती चीजें चुराते थे। विशेष रूप से, वे एसी कोचों और लंबी दूरी की ट्रेनों में अमीर यात्रियों को निशाना बनाते थे, जिनके पास सोने के गहने और अन्य कीमती सामान होते थे। आरोपियों को कानून की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर इनके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में लगी है ताकि पूरे गैंग को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए।

Crime news: पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बता दें कि यह मामला पुणे से जुड़ा हुआ है, जहां 26 नवंबर को एक ट्रेन से 10 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी हो गई थी। इस चोरी की एफआईआर मिराज रेलवे पुलिस थाने में दर्ज की गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए थे। अक्सर यात्रा के दौरान चोरी के मामले सामने आते रहते है। ऐसे में अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

यह भी पढे़ : UP News: अयोध्या में अब 52 एकड़ में बनेगा वर्ल्ड-क्लास मंदिर संग्रहालय, टाटा ग्रुप की है सहभागिता

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल