Delhi news: बांग्लादेश में लगातार बढ़ती अशांति के बीच दिल्ली से एक अहम खबर सामने आई है। राजधानी दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर एक नोटिस लगाया गया है, जिसमें बताया गया है कि कुछ आवश्यक कारणों के चलते नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन की सभी कांसुलर और वीज़ा सेवाएं अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।
हिंसा की आग में झुलसता बांग्लादेश
बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश के कई हिस्सों में हिंसा और तनाव का माहौल बना हुआ है। बांग्लादेश पुलिस ने हादी की हत्या को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए कहा है कि फिलहाल मुख्य आरोपी के ठिकाने को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध फैसल करीम मसूद की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
Delhi news: हिंदू समुदाय पर बढ़ते हमले
उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी से जुड़े कट्टरपंथी तत्व सक्रिय हो गए हैं। आरोप है कि ये तत्व हिंदू समुदाय को निशाना बना रहे हैं। पश्चिमी बांग्लादेश के झेनाइदह जिले में गोविंदा बिस्वास नाम के व्यक्ति को केवल हाथ में कलावा पहनने के कारण कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया।
Delhi news: दीपू चंद्र दास की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन
इस बीच, हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को जिंदा जलाए जाने की घटना के खिलाफ बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। ढाका स्थित ढाकेश्वरी मंदिर में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दीपू चंद्र दास के हत्यारों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए और देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
भारत में भी उठा विरोध का स्वर
Delhi news: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में भी विरोध देखने को मिला। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया। वहीं राज्य के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ मिलकर बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
यह भी पढ़ें: शराब के नशे में सपेरा छोड़ गया कोबरा, शराब दुकान पर मचा हड़कंप







